ETV Bharat / state

अमन के गुर्गों पर एटीएस का शिकंजा, रांची-पलामू सहित सात जिलों में रेड, कई गिरफ्तार - रांची खबर

झारखंड पुलिस की एन्टी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गिरोह पर शिंकजा शुरू कर दिया है. मंगलवार को राज्य के सात जिलों में गिरोह के प्रमुख गुर्गो के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में गिरोह के कई सदस्य पकड़े भी गए हैं. एटीएस की टीम को किस तरह की सफलताएं हासिल हुई है इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है.

ats raid
ats raid
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:38 PM IST

रांची: झारखंड के कई कोल परियोजनाओं में वसूली के लिए कारोबारियो को मिल रही धमकी के बाद एटीएस ने अमन गिरोह के खिलाफ यह कार्रवाई की है. मंगलवार को एटीएस की अलग-अलग टीमों में रांची के रातू में गिरोह से जुड़े समीर बागची और पलामू टाउन क्षेत्र में शूटर हरि तिवारी के घर पर छापेमारी की. हरि तिवारी भी अभी अमन साव के साथ रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.

एटीएस ने हरि के बारालोट स्थित घर पर छापेमारी की. इस दौरान लाखों रुपए की संपत्ति की जानकारी मिली है. रांची जेल में बंद हरि तिवारी का संबंध अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साव से रहा है. समीर बागची के यहां से भी निवेश संबंधी कागजात एटीएस ने बरामद की है.

ये भी पढ़ें- अमन गैंग से दहशत में झारखंड के कारोबारी, जेल से ही जारी है आतंक का खेल

जमीन में निवेश करता है अमन साव का गिरोह

एटीएस की टीम ने हरि तिवारी और समीर बागची के घर से कई जमीन और बैंक खातों से जुड़े कागजात को जब्त किया है. हरि के यहां कागजात से जानकारी मिली है कि जमीन मेदिनीनगर के पॉश इलाके में खरीदी गयी है. ये जमीन पिछले 7 से 9 वर्षों के अंदर खरीदी गई है. एटीएस की टीम ने जब्ती सूची तैयार कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दी है. रातू में भी समीर बागची के द्वारा रिंग रोड में जमीन लेने की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, कल्लू बंगाली का संपर्क राज्य के बड़े आपराधिक गिरोहों से भी रहा है. हाल के दिनों में संगठित अपराध से निपटने का टास्क एटीएस को दिया गया है. ऐसे में एटीएस की टीम ने कल्लू बंगाली के घर में जाकर जांच पड़ताल की.

अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह का खास शूटर था हरि तिवारी

हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का शूटर रहा है. नौ मार्च को कोर्ट ने हरि तिवारी को आर्म्स एक्ट के मामले में ढाई साल की सजा सुनाई थी. साल 2014 में अवैध हथियार के साथ पलामू शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हरि तिवारी ने साल 2017 के अक्टूबर में सुजीत सिन्हा के कहने पर दिनदहाड़े शहर थाना के पास स्थित पलामू एजेंसी में रंगदारी के लिए बम फेंककर दहशत फैला दिया था. इस घटना के बाद वह दो वर्षों तक फरार रहा था. 21 अगस्त 2019 को रांची पुलिस ने हरि तिवारी को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया था. हरि तिवारी पर रांची, पलामू, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS का छापा, लाखों की संपत्ति का मिला ब्यौरा

एटीएस को दी गई है जिम्मेवारी

कोयला क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर और कोयला कारोबारी के लिए रंगदारी की मांग करने वाले अमन साव गिरोह पर नकेल कसने की जिम्मेवारी एंटी टेररिस्ट स्क्वायड(एटीएस) को दी गई है. एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद को इससे संबंधित टास्क पुलिस मुख्यालय ने दिया है. बीते दिनों चतरा में आरकेटीसी कंपनी की साइट पर अमन साव गैंग के अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसमें कंपनी के तीन लोग जख्मी हो गए थे. इस मामले को पुलिस मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया था. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद गिरोह के खिलाफ कार्रवाई का टास्क एटीएस एसपी प्रशांत आनंद को दिया गया है. लातेहार में एसपी रहते हुए भी प्रशांत आनंद ने गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. अमन साव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. जेल में बंद होने के बाद भी गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है.

रांची: झारखंड के कई कोल परियोजनाओं में वसूली के लिए कारोबारियो को मिल रही धमकी के बाद एटीएस ने अमन गिरोह के खिलाफ यह कार्रवाई की है. मंगलवार को एटीएस की अलग-अलग टीमों में रांची के रातू में गिरोह से जुड़े समीर बागची और पलामू टाउन क्षेत्र में शूटर हरि तिवारी के घर पर छापेमारी की. हरि तिवारी भी अभी अमन साव के साथ रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.

एटीएस ने हरि के बारालोट स्थित घर पर छापेमारी की. इस दौरान लाखों रुपए की संपत्ति की जानकारी मिली है. रांची जेल में बंद हरि तिवारी का संबंध अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साव से रहा है. समीर बागची के यहां से भी निवेश संबंधी कागजात एटीएस ने बरामद की है.

ये भी पढ़ें- अमन गैंग से दहशत में झारखंड के कारोबारी, जेल से ही जारी है आतंक का खेल

जमीन में निवेश करता है अमन साव का गिरोह

एटीएस की टीम ने हरि तिवारी और समीर बागची के घर से कई जमीन और बैंक खातों से जुड़े कागजात को जब्त किया है. हरि के यहां कागजात से जानकारी मिली है कि जमीन मेदिनीनगर के पॉश इलाके में खरीदी गयी है. ये जमीन पिछले 7 से 9 वर्षों के अंदर खरीदी गई है. एटीएस की टीम ने जब्ती सूची तैयार कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दी है. रातू में भी समीर बागची के द्वारा रिंग रोड में जमीन लेने की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, कल्लू बंगाली का संपर्क राज्य के बड़े आपराधिक गिरोहों से भी रहा है. हाल के दिनों में संगठित अपराध से निपटने का टास्क एटीएस को दिया गया है. ऐसे में एटीएस की टीम ने कल्लू बंगाली के घर में जाकर जांच पड़ताल की.

अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह का खास शूटर था हरि तिवारी

हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का शूटर रहा है. नौ मार्च को कोर्ट ने हरि तिवारी को आर्म्स एक्ट के मामले में ढाई साल की सजा सुनाई थी. साल 2014 में अवैध हथियार के साथ पलामू शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हरि तिवारी ने साल 2017 के अक्टूबर में सुजीत सिन्हा के कहने पर दिनदहाड़े शहर थाना के पास स्थित पलामू एजेंसी में रंगदारी के लिए बम फेंककर दहशत फैला दिया था. इस घटना के बाद वह दो वर्षों तक फरार रहा था. 21 अगस्त 2019 को रांची पुलिस ने हरि तिवारी को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया था. हरि तिवारी पर रांची, पलामू, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS का छापा, लाखों की संपत्ति का मिला ब्यौरा

एटीएस को दी गई है जिम्मेवारी

कोयला क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर और कोयला कारोबारी के लिए रंगदारी की मांग करने वाले अमन साव गिरोह पर नकेल कसने की जिम्मेवारी एंटी टेररिस्ट स्क्वायड(एटीएस) को दी गई है. एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद को इससे संबंधित टास्क पुलिस मुख्यालय ने दिया है. बीते दिनों चतरा में आरकेटीसी कंपनी की साइट पर अमन साव गैंग के अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसमें कंपनी के तीन लोग जख्मी हो गए थे. इस मामले को पुलिस मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया था. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद गिरोह के खिलाफ कार्रवाई का टास्क एटीएस एसपी प्रशांत आनंद को दिया गया है. लातेहार में एसपी रहते हुए भी प्रशांत आनंद ने गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. अमन साव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. जेल में बंद होने के बाद भी गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.