रांचीः झारखंड एटीएस ने कुख्यात श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है. गैंग की बागडोर संभाल रहे अमन श्रीवास्तव के भाई के रांची स्थित आवास पर एटीएस की टीम ने गुरुवार को अपनी दबिश दी. एटीएस की टीम ने रांची के हिनू स्थित अमन के भाई प्रिंस राज के घर में छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. इससे पहले 16 जनवरी को भी कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ एटीएस ने करवाई करते हुए श्रीवास्तव गिरोह के झारखंड से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश तक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ेंः अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ ATS की दबिश, रांची से लेकर बेंगलुरू तक छापेमारी
रंगदारी और हवाला को लेकर जांचः अमन श्रीवास्तव के भाई के घर में हुई छापेमारी में एटीएस को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. दस्तावेज में हवाला कारोबार के जरिए पैसा एक शहर से दूसरे शहर भेजने के संबंध में भी जानकारी मिली है. हालांकि अमन श्रीवास्तव और उसका भाई प्रिंस राज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है.
16 जनवरी से चल रही कार्रवाईः 16 जनवरी को एटीएस की टीम ने रांची, लातेहार, चतरा, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से टीम ने एक पिस्टल और छह गोली के अलावा 34.30 लाख रुपये और 13 मोबाइल फोन बरामद किया था. बता दें कि हजारीबाग कोर्ट में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का अमन श्रीवास्तव पुत्र है. फिलहाल गैंग का संचालन अमन ही कर रहा है. जिनके घर पर एटीएस ने छापेमारी की, दोनों ही अमन के रिश्तेदार हैं.
रांची से सिद्धार्थ और अंगरक्षक गिरफ्तार, 28.88 लाख व पिस्टल हुआ था बरामदः एटीएस की टीम ने बीते रविवार को भी अमन के चचेरे भाई प्रिंसराज श्रीवास्ताव के हिनू किलबर्न कॉलोनी स्थित आवास में छापेमारी की थी. इस दौरान उसके अंगरक्षक संजय कर्माकर को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक पिस्टल और छह गोली बरामद की थी. वहीं टीम ने सिद्धार्थ साहू के लालपुर के आवास में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने उसे गिरफ्तार किया. उसके घर से टीम ने 28.88 लाख रुपये बरामद किये हैं. टीम को पता चला है कि सिद्धार्थ अमन श्रीवास्ताव के रंगदारी के पैसे को हवाला के माध्यम से अमन श्रीवास्ताव, मंजरी श्रीवास्ताव, चंद्र प्रकाश राजू और अभिक श्रीवास्ताव को भेजा गया है. वहीं टीम ने चतरा के जोरी स्थित विनोद कुमार पांडेय के घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान टीम ने उसे भी पकड़ा. उसके पास से पुलिस ने 5.42 लाख के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है.
अमन का खास गुर्गा आंध्र प्रदेश से गिरफ्तारः एटीएस की टीम ने आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से अमन श्रीवास्ताव का सबसे खास गुर्गा फिरोज खान उर्फ साना खान को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि वहीं जब उसके खलारी स्थित घर पर छापेमारी की थी तो फिरोज की पत्नी और ग्रामीणो ने हमला कर दिया था. वहीं एटीएस की टीम ने बेंगलुरु में रहने वाली अमन श्रीवास्तव की बहन के यहां भी छापेमारी की है. वहां से कई दस्तावेज के अलावा दो गाड़ियां भी जब्त की थी.