ETV Bharat / state

रांचीः पांच महीने बाद अटल स्मृति वेंडर मार्केट खुला, मेयर ने गाइडलाइन का पालन करने की दी सलाह - मेयर आशा लकड़ा

प्रदेश की राजधानी रांची में पांच महीने से बंद अटल स्मृति वेंडर मार्केट बुधवार को खोल दिया गया. इस दौरान वहां पहुंचे मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की स्थिति का जायजा लिया.

Atal Smriti vendor market opened after five months in ranchi
रांची की मेयर ने अटल मार्केट का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:41 PM IST

रांचीः राजधानी का कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट फिर से गुलजार हो उठा है. बुधवार को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोला गया.

मार्केट खोले जाने के वक्त शहर की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मार्केट पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की जानकारी ली. साथ ही सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें.

Atal Smriti vendor market opened after five months in ranchi
रांची की मेयर ने अटल मार्केट का निरीक्षण किया

मेयर ने जिला प्रशासन को घेरा

इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वेंडर मार्केट पहले ही खुल जाना चाहिए था, लेकिन इस ओर जिला प्रशासन ने पहल नहीं की थी. डिजास्टर मैनेजमेंट की किसी भी मीटिंग में उन्हें नहीं बुलाया गया. इसके कारण वह अपनी बातों को वहां नहीं रख पाईं. इसके बावजूद वो इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार पत्राचार करती रहीं. आखिरकार वेंडर मार्केट अब खोला जा सका है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जो भी गाइडलाइन है, उसका दुकानदार हर हाल में पालन करें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग

पांच महीने से बंद था मार्केट

लॉकडाउन की शुरुआत बाद अटल स्मृति वेंडर मार्केट बंद कर दिया गया था. पिछले 5 महीने से मार्केट बंद होने से 400 से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार परेशान थे. दुकानों के बंद रहने की वजह से दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो गए थे. इसको लेकर उन्होंने आंदोलन भी किया, जिसमें शहर की मेयर और डिप्टी मेयर ने भी सहयोग किया था. इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन से पत्राचार कर वेंडर मार्केट खोलने का आग्रह किया था.

निगम ने कराया था सेनेटाइजेशन

इसके बाद 22 अगस्त को जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद नगर निगम ने मार्केट का सेनेटाइजेशन कराया. साथ ही संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के पालन की व्यवस्था कर मार्केट खोल दिया.

रांचीः राजधानी का कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट फिर से गुलजार हो उठा है. बुधवार को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोला गया.

मार्केट खोले जाने के वक्त शहर की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मार्केट पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की जानकारी ली. साथ ही सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें.

Atal Smriti vendor market opened after five months in ranchi
रांची की मेयर ने अटल मार्केट का निरीक्षण किया

मेयर ने जिला प्रशासन को घेरा

इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वेंडर मार्केट पहले ही खुल जाना चाहिए था, लेकिन इस ओर जिला प्रशासन ने पहल नहीं की थी. डिजास्टर मैनेजमेंट की किसी भी मीटिंग में उन्हें नहीं बुलाया गया. इसके कारण वह अपनी बातों को वहां नहीं रख पाईं. इसके बावजूद वो इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार पत्राचार करती रहीं. आखिरकार वेंडर मार्केट अब खोला जा सका है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जो भी गाइडलाइन है, उसका दुकानदार हर हाल में पालन करें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग

पांच महीने से बंद था मार्केट

लॉकडाउन की शुरुआत बाद अटल स्मृति वेंडर मार्केट बंद कर दिया गया था. पिछले 5 महीने से मार्केट बंद होने से 400 से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार परेशान थे. दुकानों के बंद रहने की वजह से दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो गए थे. इसको लेकर उन्होंने आंदोलन भी किया, जिसमें शहर की मेयर और डिप्टी मेयर ने भी सहयोग किया था. इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन से पत्राचार कर वेंडर मार्केट खोलने का आग्रह किया था.

निगम ने कराया था सेनेटाइजेशन

इसके बाद 22 अगस्त को जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद नगर निगम ने मार्केट का सेनेटाइजेशन कराया. साथ ही संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के पालन की व्यवस्था कर मार्केट खोल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.