रांचीः राजधानी का कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट फिर से गुलजार हो उठा है. बुधवार को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोला गया.
मार्केट खोले जाने के वक्त शहर की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मार्केट पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की जानकारी ली. साथ ही सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें.
मेयर ने जिला प्रशासन को घेरा
इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वेंडर मार्केट पहले ही खुल जाना चाहिए था, लेकिन इस ओर जिला प्रशासन ने पहल नहीं की थी. डिजास्टर मैनेजमेंट की किसी भी मीटिंग में उन्हें नहीं बुलाया गया. इसके कारण वह अपनी बातों को वहां नहीं रख पाईं. इसके बावजूद वो इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार पत्राचार करती रहीं. आखिरकार वेंडर मार्केट अब खोला जा सका है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जो भी गाइडलाइन है, उसका दुकानदार हर हाल में पालन करें.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग
पांच महीने से बंद था मार्केट
लॉकडाउन की शुरुआत बाद अटल स्मृति वेंडर मार्केट बंद कर दिया गया था. पिछले 5 महीने से मार्केट बंद होने से 400 से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार परेशान थे. दुकानों के बंद रहने की वजह से दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हो गए थे. इसको लेकर उन्होंने आंदोलन भी किया, जिसमें शहर की मेयर और डिप्टी मेयर ने भी सहयोग किया था. इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन से पत्राचार कर वेंडर मार्केट खोलने का आग्रह किया था.
निगम ने कराया था सेनेटाइजेशन
इसके बाद 22 अगस्त को जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद नगर निगम ने मार्केट का सेनेटाइजेशन कराया. साथ ही संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के पालन की व्यवस्था कर मार्केट खोल दिया.