रांची: स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से विभाग के पदाधिकारियों के पदस्थापन और स्थांतरण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक समेत शिक्षा पदाधिकारियों का भी पदस्थापन हुआ है.
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार प्रसाद सिंह को संथाल परगना प्रमंडल दुमका अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा पलामू प्रमंडल मोदीनगर को स्थानांतरित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के पद पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है. अरविंद विजय बिलुंग को शिक्षा पदाधिकारी रांची के प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कोयला मंत्री का ऐलान, कोविड संक्रमण से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा
रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा को भी पदस्थापित कर हजारीबाग के शिक्षा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. दर्जनभर से अधिक शिक्षा पदाधिकारियों का पदस्थापन और स्थांतरण हुआ है.