ETV Bharat / state

रिम्स डेंटल कॉलेज में कृत्रिम दांत लगाने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, मात्र 30 रुपए का करना होगा भुगतान - रिम्स में कृत्रिम दांत

राज्य के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, दरअसल राज्य के एकमात्र दंत चिकित्सा संस्थान रिम्स डेंटल कॉलेज में अब कृत्रिम दांत बनाने की व्यवस्था जल्द ही शुरू होने जा रही है.

RIMS Dental College
रिम्स डेंटल कॉलेज
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:44 PM IST

रांची: राज्य के एकमात्र दंत चिकित्सा संस्थान रिम्स डेंटल कॉलेज में अब कृत्रिम दांत बनाने की व्यवस्था जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लोग मात्र 30 रुपए में उठा सकेंगे. इसे लेकर रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य पंकज गोयल बताते हैं कि इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से राज्य के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर

1 से 2 माह में दांत लगाने की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू
पंकज गोयल का कहना है कि कृत्रिम दांत बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसे लेकर पिछले 1 वर्ष से प्रोस्थोडोंटिक लैबोरेट्री को तैयार किया जा रहा था, जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और अगले 1 से 2 माह में पूरी तरह तैयार हो जाएगा. पंकज गोयल का कहना है कि जैसे ही अगले दो माह में फर्स्ट बैच के सेकंड ईयर के छात्र थर्ड ईयर में जाएंगे उन्हें कुत्रिम दांत बनाने की विधि बताई जायेगी और उनके साथ डेंटल मैकेनिक उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे. वहीं दांत बनाने के लिए डेंटल कॉलेज में छह डेंटल मैकेनिक की भी नियुक्ति कर ली गई है. वहीं उनका कहना है कि आने वाले समय में जल्द ही फिक्स दांत लगाने की भी व्यवस्था कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: रिम्स को मिलेगी इंटरकॉम की सुविधा, मरीजों के इलाज में होगी आसानी

मात्र 30 रुपए का करना होगा भुगतान
रिम्स में कृत्रिम दांत लगवाने की सुविधा मात्र 30 रुपये में इसलिए मुहैया कराई जा रही है क्योंकि यह खर्च सिर्फ यूजर चार्ट कह कर लिया जाएगा जबकि इसी दांत को लगवाने के लिए मरीजों को बाहर में 500 से 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. वहीं प्राचार्य पंकज गोयल ने यह भी कहा है कि फिक्स दांत लगाने के भी चार्ज को कम से कम रखा जाएगा. बता दें कि फिक्स दांत लगवाने के लिए निजी अस्पतालों में एक दांत पर दो से तीन हज़ार तक खर्च करने पड़ते हैं.

रांची: राज्य के एकमात्र दंत चिकित्सा संस्थान रिम्स डेंटल कॉलेज में अब कृत्रिम दांत बनाने की व्यवस्था जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लोग मात्र 30 रुपए में उठा सकेंगे. इसे लेकर रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य पंकज गोयल बताते हैं कि इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से राज्य के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर

1 से 2 माह में दांत लगाने की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू
पंकज गोयल का कहना है कि कृत्रिम दांत बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसे लेकर पिछले 1 वर्ष से प्रोस्थोडोंटिक लैबोरेट्री को तैयार किया जा रहा था, जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और अगले 1 से 2 माह में पूरी तरह तैयार हो जाएगा. पंकज गोयल का कहना है कि जैसे ही अगले दो माह में फर्स्ट बैच के सेकंड ईयर के छात्र थर्ड ईयर में जाएंगे उन्हें कुत्रिम दांत बनाने की विधि बताई जायेगी और उनके साथ डेंटल मैकेनिक उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे. वहीं दांत बनाने के लिए डेंटल कॉलेज में छह डेंटल मैकेनिक की भी नियुक्ति कर ली गई है. वहीं उनका कहना है कि आने वाले समय में जल्द ही फिक्स दांत लगाने की भी व्यवस्था कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: रिम्स को मिलेगी इंटरकॉम की सुविधा, मरीजों के इलाज में होगी आसानी

मात्र 30 रुपए का करना होगा भुगतान
रिम्स में कृत्रिम दांत लगवाने की सुविधा मात्र 30 रुपये में इसलिए मुहैया कराई जा रही है क्योंकि यह खर्च सिर्फ यूजर चार्ट कह कर लिया जाएगा जबकि इसी दांत को लगवाने के लिए मरीजों को बाहर में 500 से 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. वहीं प्राचार्य पंकज गोयल ने यह भी कहा है कि फिक्स दांत लगाने के भी चार्ज को कम से कम रखा जाएगा. बता दें कि फिक्स दांत लगवाने के लिए निजी अस्पतालों में एक दांत पर दो से तीन हज़ार तक खर्च करने पड़ते हैं.

Intro:राज्य का एकमात्र दंत चिकित्सा संस्थान रिम्स डेंटल कॉलेज में अब उत्तरी मैदान बनाने की व्यवस्था चालू की जा रही है।

यह सुविधा राज्य के गरीब मरीजों के लिए मात्र 30 रुपये में प्रदान की जायेगी।

इसको लेकर रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य पंकज गोयल बताते हैं कि यह व्यवस्था लागू होने से राज्य के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि उम्र बढ़ने के बाद मरीजों के लिए दांत टूटना आम बात है वहीं कुत्रीम दांत बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई इसको लेकर पिछले 1 वर्ष से बन रहा प्रोस्थोडोंटिक लैबोरेट्री बनकर तैयार हो गया है, अगले 1 माह में उसे तैयार कर लिया जाएगा।

वहीं कुत्रिम दांत बनाने के लिए डेंटल कॉलेज में छह डेंटल मैकेनिक की भी नियुक्ति कर ली गई है।


Body:कृत्रिम दांत बनाने के लिए इसमें मरीजों को मात्र 30 रुपये ही खर्च होंगे,यह खर्च सिर्फ यूजर चार्ट कह कर लिया जाएगा जबकि इसी दांत को लगवाने के लिए मरीजों को बाहर में 500 से 1000 रुपए तक खर्च करने पर रहे थे।

प्राचार्य पंकज गोयल ने बताया कि आने वाले समय में जल्द ही फिक्स दांत लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी और फिक्स दांत लगाने के भी चार्ज यहां पर कम से कम मूल्य में मुहैया कराया जायेंगे, जबकि फिक्स दांत लगवाने के लिए निजी अस्पतालों में एक दांत पर दो से तीन हज़ार तक खर्च करने पड़ते हैं।

रिम्स में यह मात्र 30 रुपये में इसलिए मुहैया कराया जा रहा है क्योंकि यह दांत विद्यार्थियों द्वारा ट्रेनिंग देने के रूप में बनावाया जायेगा जबकि इसी दांत को बढ़ाने के लिए बाहर के लैब में हजारों रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं।




Conclusion:राज्य का एकमात्र दंत चिकित्सा संस्थान में थर्ड ईयर के छात्र कुत्रिम दांत बनाने की प्रक्रिया को शुरू करेंगे।

प्राचार्य पंकज गोयल ने बताया कि जैसे ही अगले दो माह में फर्स्ट बैच के सेकंड ईयर के छात्र थर्ड ईयर में जाएंगे उन्हें कुत्रिम दांत बनाने की विधि बताई जायेगी और उनके साथ डेंटल मैकेनिक उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि राज्य के एकमात्र सरकारी दंत चिकित्सा संस्थान में मात्र 30 रुपये में कुत्रिम दांत लगाने की व्यवस्था से निश्चित रूप से आने वाले समय में मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

बाइट- पंकज गोयल, प्रचार्य,दंत चिकित्सक कॉलेज,रिम्स।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.