रांची: राज्य के एकमात्र दंत चिकित्सा संस्थान रिम्स डेंटल कॉलेज में अब कृत्रिम दांत बनाने की व्यवस्था जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लोग मात्र 30 रुपए में उठा सकेंगे. इसे लेकर रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य पंकज गोयल बताते हैं कि इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से राज्य के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा.
1 से 2 माह में दांत लगाने की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू
पंकज गोयल का कहना है कि कृत्रिम दांत बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसे लेकर पिछले 1 वर्ष से प्रोस्थोडोंटिक लैबोरेट्री को तैयार किया जा रहा था, जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और अगले 1 से 2 माह में पूरी तरह तैयार हो जाएगा. पंकज गोयल का कहना है कि जैसे ही अगले दो माह में फर्स्ट बैच के सेकंड ईयर के छात्र थर्ड ईयर में जाएंगे उन्हें कुत्रिम दांत बनाने की विधि बताई जायेगी और उनके साथ डेंटल मैकेनिक उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे. वहीं दांत बनाने के लिए डेंटल कॉलेज में छह डेंटल मैकेनिक की भी नियुक्ति कर ली गई है. वहीं उनका कहना है कि आने वाले समय में जल्द ही फिक्स दांत लगाने की भी व्यवस्था कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: रिम्स को मिलेगी इंटरकॉम की सुविधा, मरीजों के इलाज में होगी आसानी
मात्र 30 रुपए का करना होगा भुगतान
रिम्स में कृत्रिम दांत लगवाने की सुविधा मात्र 30 रुपये में इसलिए मुहैया कराई जा रही है क्योंकि यह खर्च सिर्फ यूजर चार्ट कह कर लिया जाएगा जबकि इसी दांत को लगवाने के लिए मरीजों को बाहर में 500 से 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. वहीं प्राचार्य पंकज गोयल ने यह भी कहा है कि फिक्स दांत लगाने के भी चार्ज को कम से कम रखा जाएगा. बता दें कि फिक्स दांत लगवाने के लिए निजी अस्पतालों में एक दांत पर दो से तीन हज़ार तक खर्च करने पड़ते हैं.