ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर

कोरोना के खौफ से अलग-अलग जगह पलायन कर चुके प्रवासी मजदूर झारखंड लौट रहे हैं. रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. बहुत से यात्री पहले ही किसी-किसी स्टेशन पर जांच से बचने के लिए उतर जा रहे हैं. जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद भी यात्रियों को छोड़ दिया जा रहा है.

Arrival of migrant workers without covid test at Ranchi Hatia railway station
झारखंड में प्रवासी मजदूरों का आगमन, रांची हटिया रेलवे स्टेशन पर बिना जांच के उतर रहे यात्री
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 11:39 AM IST

रांची: कोरोना से खौफजदा प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. झारखंड में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. हजारों मजदूर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जांच के बाद संक्रमित पाए जाने के बावजूद वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है. इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में संक्रमण की आशंका और बढ़ गई है.

Arrival of migrant laborers without covid test at Ranchi Hatia railway station
झारखंड में प्रवासी मजदूरों का आगमन, कोरोना का बढ़ा खतरा

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

महाराष्ट्र में लॉकडाउन है. वहां कार्यरत झारखंड-बिहार समेत अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर एक बार फिर पलायन करने लगे हैं. झारखंड लौट रहे कई प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. जाहिर सी बात है कि झारखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और हाहाकार मचा हुआ है. इसके बावजूद जो सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए, उसमें कोताही बरती जा रही है. गुरुवार को सुबह 3:45 बजे मुंबई से एक स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची. इस ट्रेन में रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक श्रमिक समेत कुल 1350 यात्री पहुंचे हैं और तमाम यात्रियों की जांच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 3 घंटे तक हटिया रेलवे स्टेशन में की गई.

Arrival of migrant workers without covid test at Ranchi Hatia railway station
बिना जांच के यहां-वहां उतर रहे यात्री

रांची रेल मंडल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच के नाम पर रांची रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से खानापूर्ति की गई है. यात्रियों की जांच में जो संक्रमित पाए गए, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की नसीहत देते हुए छोड़ दिया गया. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह यात्री घर जाते-जाते कितने लोगों को संक्रमित कर चुके होंगे. साल 2020 में कोरोना के पहले संक्रमण के दौरान जब प्रवासी मजदूर झारखंड पहुंच रहे थे, तो उनको घर भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई थी, ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले. इस बार ऐसे कोई इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना विस्फोट, 4 स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 हुए कोरोना पॉजिटिव

सूरत और महाराष्ट्र से शुक्रवार को आएगी ट्रेन

आप को बता दें कि रविवार को भी मुंबई से ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जिसमें रांची के 184 यात्री थे. लेकिन जांच के डर से यात्री रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे ही नहीं. बीच में ही उतर गए. अब कल यानि शुक्रवार को भी एक ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र से एक ट्रेन यात्रियों को लेकर पहुंचने की खबर है.

रांची: कोरोना से खौफजदा प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. झारखंड में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. हजारों मजदूर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जांच के बाद संक्रमित पाए जाने के बावजूद वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है. इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में संक्रमण की आशंका और बढ़ गई है.

Arrival of migrant laborers without covid test at Ranchi Hatia railway station
झारखंड में प्रवासी मजदूरों का आगमन, कोरोना का बढ़ा खतरा

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

महाराष्ट्र में लॉकडाउन है. वहां कार्यरत झारखंड-बिहार समेत अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर एक बार फिर पलायन करने लगे हैं. झारखंड लौट रहे कई प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इससे झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. जाहिर सी बात है कि झारखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और हाहाकार मचा हुआ है. इसके बावजूद जो सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए, उसमें कोताही बरती जा रही है. गुरुवार को सुबह 3:45 बजे मुंबई से एक स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची. इस ट्रेन में रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक श्रमिक समेत कुल 1350 यात्री पहुंचे हैं और तमाम यात्रियों की जांच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 3 घंटे तक हटिया रेलवे स्टेशन में की गई.

Arrival of migrant workers without covid test at Ranchi Hatia railway station
बिना जांच के यहां-वहां उतर रहे यात्री

रांची रेल मंडल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच के नाम पर रांची रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से खानापूर्ति की गई है. यात्रियों की जांच में जो संक्रमित पाए गए, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की नसीहत देते हुए छोड़ दिया गया. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह यात्री घर जाते-जाते कितने लोगों को संक्रमित कर चुके होंगे. साल 2020 में कोरोना के पहले संक्रमण के दौरान जब प्रवासी मजदूर झारखंड पहुंच रहे थे, तो उनको घर भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई थी, ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले. इस बार ऐसे कोई इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना विस्फोट, 4 स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 हुए कोरोना पॉजिटिव

सूरत और महाराष्ट्र से शुक्रवार को आएगी ट्रेन

आप को बता दें कि रविवार को भी मुंबई से ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जिसमें रांची के 184 यात्री थे. लेकिन जांच के डर से यात्री रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे ही नहीं. बीच में ही उतर गए. अब कल यानि शुक्रवार को भी एक ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र से एक ट्रेन यात्रियों को लेकर पहुंचने की खबर है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.