ETV Bharat / state

रांची: मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था शुरू, जाने कॉल करने का क्या है समय - रांची में मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की नंबर की व्यवस्था

कोरोना वायरस के प्रकोप से हर तरफ लोग परेशान है. इससे लोगों को बचाने के लिए रांची में पहले होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई और अब प्रशासन ने मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था भी शुरू कर दी है.

रांची में मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था
mental health helpline started in Ranchi
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:18 AM IST

रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राजधानी में लॉकडाउन जारी है. जिला प्रशासन जिलेवासियों की परेशानी कम करने के लेकर हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि लोग जागरूक हो और इस संक्रमण से बचा जा सके.

मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था शुरू

उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर होम डिलीवरी की सेवा शुरू करने के बाद एक और पहल की गई है. जिला प्रशासन की ओर से मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था भी शुरू किया गया है, जिसमें आप दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं. मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं. ये नंबर 9801114493 और 9801133966 है.

ये भी पढ़ें-मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश

इस आपदा से निपटने के लिए मानवता की सेवा के लिए लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल में जुटे सभी स्वास्थ्यकर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, लेकिन जिला प्रशासन के पास ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि स्वास्थ्य सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को अपने हाउसिंग सोसाइटीज और पड़ोसियों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मकान मालिक इन स्वास्थ्यकर्मियों को घर से जबरदस्ती निकाल भी रहे हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों को घर से निकालने पर होगी कार्रवाई

मामले लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्वास्थ्यकर्मी को बेदखली करने या अपना किराए का घर खाली करने या किसी भी तरह के भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत तत्काल कानूनी कार्रवाई होगी, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग घर के कामों के लिए लोगों की मदद लेते हैं, उन्हें भी छुट्टी दे और उनके काम का वेतन ना काटे.

रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राजधानी में लॉकडाउन जारी है. जिला प्रशासन जिलेवासियों की परेशानी कम करने के लेकर हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि लोग जागरूक हो और इस संक्रमण से बचा जा सके.

मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था शुरू

उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर होम डिलीवरी की सेवा शुरू करने के बाद एक और पहल की गई है. जिला प्रशासन की ओर से मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की व्यवस्था भी शुरू किया गया है, जिसमें आप दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं. मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं. ये नंबर 9801114493 और 9801133966 है.

ये भी पढ़ें-मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश

इस आपदा से निपटने के लिए मानवता की सेवा के लिए लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल में जुटे सभी स्वास्थ्यकर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, लेकिन जिला प्रशासन के पास ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि स्वास्थ्य सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को अपने हाउसिंग सोसाइटीज और पड़ोसियों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मकान मालिक इन स्वास्थ्यकर्मियों को घर से जबरदस्ती निकाल भी रहे हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों को घर से निकालने पर होगी कार्रवाई

मामले लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्वास्थ्यकर्मी को बेदखली करने या अपना किराए का घर खाली करने या किसी भी तरह के भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत तत्काल कानूनी कार्रवाई होगी, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग घर के कामों के लिए लोगों की मदद लेते हैं, उन्हें भी छुट्टी दे और उनके काम का वेतन ना काटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.