रांची: कांटा टोली चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेना और ट्रैफिक पुलिस के जवान आपस में उलझ पड़े. रॉन्ग साइड से सेना के वाहन को ले जाने को लेकर शुरू हुए विवाद में जमकर जुबानी जंग हुई. इस दौरान कांटा टोली चौक पर 20 से 25 मिनट तक ट्रैफिक जाम हो गया बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के सेना के जवानों पर आरोप है कि वे रेड लाइट सिग्नल होने के बावजूद रॉन्ग साइड से बहू बाजार रोड की ओर जाना चाह रहे थे. जबकि, सामने से आ रहे वाहनों को दूसरी ओर जाने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में ट्रैफिक जवान के टोकने पर एक आर्मी के जवान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अपशब्द कहने लगा. फिर क्या था देखते ही देखते कांटा टोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पोस्ट के सभी जवान उस आर्मी के जवान से उलझ पड़े.
ये भी पढ़ें- रांची के अपर बाजार में स्मूथ ट्रैफिक के लिए नया प्रयोग, सोनार पट्टी-रंगरेज गली नो व्हीकल जोन
काफी देर तक दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होती रही. इसी बीच आर्मी के कुछ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और ट्रैफिक के जवानों को समझाया. स्थानीय लोगों ने भी ट्रैफिक पुलिस और सेना के जवानों को समझाया कि वे सड़क पर इस तरह का व्यवहार ना करें. काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होने के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ. जिसके बाद कांटा टोली चौक पर ट्रैफिक स्मूथ हो सका.
किसी की लिखित शिकायत नही मिली
वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी ट्रैफिक एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि किसी भी तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. सड़क पर अपशब्द बोलने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और सेना के जवानों के बीच बहस हुई थी जिसे वहीं पर सुलझा लिया गया था.