जमुई: बिहार के जमुई में हथियार तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा (Police Arrested Arms Smuggler in Jamui) है. पुलिस को सूचना मिली की मुंगेर का हथियार तस्कर बरदह गांव से हथियार की खेप लेकर जमुई के रास्ते धनबाद जा रहा है. फौरन मलयपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से तीन ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद किया है.
हथियार तस्कर गिरफ्तार : जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर हथियारों का खेप लेकर जमुई के रास्ते कोल नगरी धनबाद जाने की फिराक में है. मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने रणनीति बनाकर जमुई रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या 1 से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान मुंगेर जिले के बरदह गांव निवासी मो. मुस्तकीम का पुत्र मो. इरशाद के रूप में की गई है.
"जमुई रेलवे स्टेशन के पास से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर को हथियार की खेप पहुंचाने के लिए माफियाओं द्वारा प्रत्येक पिस्टल के हिसाब से एक हजार रुपया दिया जाता था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." -डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ जमुई
तस्कर पहले भी जेल जा चुका है : पुलिस ने बताया कि मुंगेर जिले के बरदह गांव निवासी मो. इरशाद हथियार की खेप धनबाद के कुख्यात अपराधियों को डिलेवरी करने जा रहा था. पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी इरशाद हथियार तस्कर के आरोप में जेल जा चुका है. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. धनबाद में इसका मास्टरमाइंड कौन है पुलिस पता लगा रही है.