ETV Bharat / state

रांची में हथियार तस्कर गिरफ्तार, देसी कट्टा और गोलियां बरामद - रांची में हथियार तस्कर

Arms smuggler arrested in Ranchi. रांची में हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामद की हैं. हथियार तस्कर कहां हथियार की सप्लाई करने जा रहा था पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है.

Ranchi Police Action
Arms Smuggler Arrested In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 8:06 PM IST

रांचीः राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर निगम पानी टंकी के समीप ब्लू जैकेट और ब्लू पैंट पहने हुए एक युवक हथियार लेकर कर घूम रहा है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में एक टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पानी टंकी के समीप से ब्लू जैकेट पहने युवक को देखा. वहीं युवक पुलिस को देखकर स्कूटी से भागने लगा. जिसपर पुलिस ने युवक को खदेड़कर पकड़ लिया.

युवक के पास से देसी कट्टा और गोलियां बरामदः युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की हैं. इसके बाद पुलिस ने फौरन मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम आसिफ अंसारी है. पुलिस की गिरफ्त में युवक ने बताया कि वह हथियार को बेचने के लिए घूम रहा था.

गिरफ्तार युवक से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारीः पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर हथियार कहां से लाया जाता है और अब तक किन लोगों को हथियार की सप्लाई की गई है. साथ ही पुलिस हथियार के तस्करों के सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है. सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

रांचीः राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर निगम पानी टंकी के समीप ब्लू जैकेट और ब्लू पैंट पहने हुए एक युवक हथियार लेकर कर घूम रहा है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में एक टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पानी टंकी के समीप से ब्लू जैकेट पहने युवक को देखा. वहीं युवक पुलिस को देखकर स्कूटी से भागने लगा. जिसपर पुलिस ने युवक को खदेड़कर पकड़ लिया.

युवक के पास से देसी कट्टा और गोलियां बरामदः युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की हैं. इसके बाद पुलिस ने फौरन मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम आसिफ अंसारी है. पुलिस की गिरफ्त में युवक ने बताया कि वह हथियार को बेचने के लिए घूम रहा था.

गिरफ्तार युवक से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारीः पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर हथियार कहां से लाया जाता है और अब तक किन लोगों को हथियार की सप्लाई की गई है. साथ ही पुलिस हथियार के तस्करों के सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है. सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

हत्या की योजना को पुलिस ने किया विफल, अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

रांची में जमीन कारोबारियों से लेकर अपराधियों तक होती थी कारतूस की सप्लाई, बिहार से जुड़ा है लिंक

Ranchi Police Action: ड्रग्स और हथियार के साथ चार गिरफ्तार, छापेमारी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.