ETV Bharat / state

रामविलास पासवान के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शोक व्यक्त, बोले- देश के लिए बड़ी क्षति - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

लंबे समय से बीमार चल रहे रामविलास पासवान का गुरुवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ये देश के लिए बड़ी क्षति है.

ram vilas paswan died in new delhi
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अर्जुन मुंडा रामविलास के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि देश ने जननेता को खो दिया है और एक युग का अंत हो गया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से की बातचीत


बिहार की मिट्टी से जुड़े कद्दावर नेता
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कैबिनेट में उनके सहयोगी वरीय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लंबे अर्से से जानता हूं. एकीकृत बिहार में विधायक रहने के दौरान रामविलास के बारे में बहुत कुछ जानने का अवसर मिला. वह दलितों के सबसे बड़े नेता होने के साथ बिहार की मिट्टी से जुड़े कद्दावर नेताओं में से एक थे.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-सरकार फैला रही भ्रष्टाचार की महामारी

दलितों के सबसे बड़े नेता
रामविलास पासवान का गुरुवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ है. उनके निधन के बाद से दिल्ली से बिहार तक शोक की लहर है. राम विलास पासवान आठ बार सांसद रहे. छह प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया और छह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. वहीं, रामविलास पासवान दलित राजनीति के प्रमुख नेता थे. 1969 में पहली बार बिहार से विधायक बने थे. 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था. आज शाम पांच बजे उनके पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अर्जुन मुंडा रामविलास के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि देश ने जननेता को खो दिया है और एक युग का अंत हो गया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से की बातचीत


बिहार की मिट्टी से जुड़े कद्दावर नेता
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कैबिनेट में उनके सहयोगी वरीय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लंबे अर्से से जानता हूं. एकीकृत बिहार में विधायक रहने के दौरान रामविलास के बारे में बहुत कुछ जानने का अवसर मिला. वह दलितों के सबसे बड़े नेता होने के साथ बिहार की मिट्टी से जुड़े कद्दावर नेताओं में से एक थे.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-सरकार फैला रही भ्रष्टाचार की महामारी

दलितों के सबसे बड़े नेता
रामविलास पासवान का गुरुवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ है. उनके निधन के बाद से दिल्ली से बिहार तक शोक की लहर है. राम विलास पासवान आठ बार सांसद रहे. छह प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया और छह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. वहीं, रामविलास पासवान दलित राजनीति के प्रमुख नेता थे. 1969 में पहली बार बिहार से विधायक बने थे. 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था. आज शाम पांच बजे उनके पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.