रांची: यूपी चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. योगी सरकार 2.0 का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में होना है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
योगी आदित्यनाथ के विधायक दल के नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अर्जुन मुंडा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा 'आज उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति करेगा और समृद्ध होगा.'
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय मंत्रालय की गिनवाई उपलब्धियां
भाजपा विधायक दल की बैठक में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वह लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पर्यवेक्षक के तौर पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया. भाजपा विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने रजामंदी दे दी. इसके बाद अमित शाह ने यूपी के अगले मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा की.