रांची: रांची नगर निगम के इस वर्ष के पहले बोर्ड की बैठक हंगामे के साथ गुरुवार को शुरू हुई. शुरुआत में ही वार्ड पार्षद और मेयर आशा लकड़ा के बीच जमकर नोकझोंक हुई. जिसके बाद आधे घंटे के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया.
बोर्ड और पार्षद को बीच नोकझोंक
इस नोकझोंक के दौरान मेयर आशा लकड़ा लगातार यह कहती रही कि आप हमारे साथ मारपीट करना चाहते हैं. तो आकर मारपीट कीजिए. वहीं मेयर के आंखों में आंसू भी आ गए.
इसे भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मेयर से सवाल करने पर मिला उलटा जवाब
दरअसल वार्ड 27 के पार्षद ओम प्रकाश ने सीधे तौर पर मेयर पर आरोप लगाया कि उनके तरफ से रखे बताए गए बातों के बाद मेयर ने बैठक से निकल जाने को कहा. इस बात को लेकर वार्ड पार्षद नाराज हो गए और मेयर के इस बात पर हंगामा करने लगे. वहीं मेयर आशा लकड़ा भी लगातार बोलती रहीं कि अगर मेरे साथ मारपीट करना है. तो आइए मारपीट कीजिए. इस दौरान मेयर भावुक हो गई और उनकी आंख से आंसू आ गए.
इसे भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मेयर पर लगा आरोप
वार्ड 27 के पार्षद ओम प्रकाश ने कहा कि उनके तरफ से बोर्ड मीटिंग को हर महीने रखने के बात पर मेयर उखड़ गई और उन्होंने जनप्रतिनिधि के साथ बदतमीजी की. उन्होंने कहा कि मेयर ने कहा कि बोर्ड की बैठक में रहना है तो रहिए, नहीं तो चले जाइए. ऐसे में पार्षद ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह की भाषा मेयर को कहीं से भी शोभा नहीं देती है.
भावुक हो गई मेयर
बोर्ड बैठक फिर से शुरू हुई. इसको लेकर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना मेरी जिम्मेदारी है. लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि बिना सोचे समझे अपनी बातों को रखते हैं. इस वजह से बोर्ड की बैठक में ऐसी नौबत आती है. उन्होंने कहा कि पार्षद मेरे साथ मारपीट करने आ रहे थे. इस वजह से वह भावुक हो गई.