रांचीः भारतीय रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी का 330 दिन का विशेष कैजुअल लीव स्वीकृत किया है. हाल ही में अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता में मधुमिता कुमारी ने पदक जीता था. यह खास अवकाश मधुमिता को अभ्यास की सुविधा देने के लिए है. यह अवकाश 1 दिसंबर 2019 से एक साल के लिए लागू हो जाएगा.
रेलवे ने योग्य खिलाड़ियों को अभ्यास और खेल सुधारने की सुविधा देने के लिए इस तरह के खास अवकाश की व्यवस्था की है. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भी उन्हें अतिरिक्त लीव दी जाती है. अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान और सोनल मिंज को भी यह अवकाश अभी मिला हुआ है. इसी महीने रेलवे में आई एक और हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को भी जनवरी से ऐसा ही अवकाश स्वीकृत किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा, कहा- झारखंड में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार
मधुमिता इस समय मुरी में पदस्थापित है और सिल्ली स्थित तीरंदाजी अकादमी में अभ्यास करती हैं. बता दें कि रेलवे का यह नियम पुराना है और खिलाड़ियों को यह फायदा तभी मिलता है, जब उनका प्रदर्शन बेहतर बना रहता है. खराब प्रदर्शन होने पर विशेष छुट्टी कैंसल भी कर दी जाती है.