ETV Bharat / state

झारखंड शिक्षा सेवा के 2 पदों के लिए 36 अभ्यर्थियों की नियुक्ति, व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मिलेगा सहयोग - झारखंड शिक्षा सेवा के 2 पदों के लिए नियुक्ति

झारखंड सरकार की स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के तहत असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के आधार पर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड शिक्षा सेवा के 2 पदों पर नियुक्ति हुई है. इसमें कुल 36 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है.

शिक्षा सेवा के 2 पदों के लिए 36 अभ्यर्थियों की नियुक्ति
Appointment of 36 candidates for 2 posts of Jharkhand Education Service
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:09 PM IST

रांची: झारखंड सरकार की स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के तहत असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के आधार पर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड शिक्षा सेवा के 2 पदों पर नियुक्ति हुई है. इसमें कुल 36 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी भी राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दी गई है.

झारखंड शिक्षा सेवा में मूल कोटि का वेतनमान

इन अभ्यर्थियों को झारखंड शिक्षा सेवा में मूल कोटि के वेतनमान 9,300 से 34,800, ग्रेड पे 5,400 करते हुए नियुक्ति किया गया है. कुल 36 अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इन्हें झारखंड के गुमला, गोड्डा, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में पदस्थापित किया जाएगा. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि संतोषप्रद सेवा अगर नहीं होगा तो इनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

विशेष प्रशिक्षण का आयोजन

झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि जागृत टूलकिट पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए. जेसीईआरटी की ओर से यूनिसेफ के सहयोग से राज्य के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए विषय वस्तु आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के 12 जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए जागरूक नागरिक टूलकिट पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. जेसीईआरटी की ओर से प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से 20 अगस्त को 11:30 बजे से 2:30 बजे तक लिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागी 12 जिलों से हिस्सा लेंगे, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 24 शिक्षक और जेसीईआरटी से 6 सदस्य के शामिल होने की सूचना है.

ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी तिथि

इधर, रांची विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन नामांकन को लेकर 31 अगस्त तक आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है. बुधवार को आवेदन की तिथि समाप्त हो रही थी, जबकि सैकड़ों विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया था. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 27 कॉलेजों में अब तक 29,332 विद्यार्थियों ने चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के लिए आवेदन किया है. नामांकन का आवेदन यूजी कोर्स के लिए मिले हैं. ओवरऑल चांसलर पोर्टल के जरिए राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के नामांकन का अब तक का स्टेटस देखें तो रांची विश्वविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विश्वविद्यालय समेत तमाम विश्वविद्यालयों में कुल अब तक 1 लाख 56 हजार 570 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाने से विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिली है.

रांची: झारखंड सरकार की स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के तहत असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के आधार पर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से झारखंड शिक्षा सेवा के 2 पदों पर नियुक्ति हुई है. इसमें कुल 36 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी भी राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दी गई है.

झारखंड शिक्षा सेवा में मूल कोटि का वेतनमान

इन अभ्यर्थियों को झारखंड शिक्षा सेवा में मूल कोटि के वेतनमान 9,300 से 34,800, ग्रेड पे 5,400 करते हुए नियुक्ति किया गया है. कुल 36 अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इन्हें झारखंड के गुमला, गोड्डा, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में पदस्थापित किया जाएगा. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि संतोषप्रद सेवा अगर नहीं होगा तो इनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

विशेष प्रशिक्षण का आयोजन

झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि जागृत टूलकिट पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए. जेसीईआरटी की ओर से यूनिसेफ के सहयोग से राज्य के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए विषय वस्तु आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के 12 जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए जागरूक नागरिक टूलकिट पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. जेसीईआरटी की ओर से प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से 20 अगस्त को 11:30 बजे से 2:30 बजे तक लिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागी 12 जिलों से हिस्सा लेंगे, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 24 शिक्षक और जेसीईआरटी से 6 सदस्य के शामिल होने की सूचना है.

ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी तिथि

इधर, रांची विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन नामांकन को लेकर 31 अगस्त तक आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है. बुधवार को आवेदन की तिथि समाप्त हो रही थी, जबकि सैकड़ों विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया था. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 27 कॉलेजों में अब तक 29,332 विद्यार्थियों ने चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के लिए आवेदन किया है. नामांकन का आवेदन यूजी कोर्स के लिए मिले हैं. ओवरऑल चांसलर पोर्टल के जरिए राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के नामांकन का अब तक का स्टेटस देखें तो रांची विश्वविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विश्वविद्यालय समेत तमाम विश्वविद्यालयों में कुल अब तक 1 लाख 56 हजार 570 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाने से विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.