ETV Bharat / state

चार साल बाद मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 5 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा स्कॉलरशिप - Jharkhand Latest News in Hindi

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना फिर से शुरू की गई है. छात्रों को अब तक एक ही बार इस योजना का लाभ दिया गया. अब चार साल बाद विद्यार्थी फिर इस योजना का लाभ ले सकेंगे. योग्य विद्यार्थी 30 अप्रैल तक जैक के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Scholarship Yojna
Jharkhand Scholarship Yojna
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:06 PM IST

रांची: झारखंड में 4 साल बाद मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आवेदन शुरू किया गया है. योग्य विद्यार्थी 30 अप्रैल तक जैक की ऑफिशियल वेबसाइट (JAC Official Website) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 7 अप्रैल से 3 मई तक शिक्षा पदाधिकारी की ओर से आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी. स्क्रूटनी के बाद कुल 5000 विद्यार्थियों का चयन करते हुए उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा.

झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति परीक्षा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तर्ज पर आयोजित की जाती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है. सभी श्रेणी के विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए कक्षा 7 में 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. चयनित विद्यार्थियों को नौवीं से बारहवीं तक के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार की छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है. इस योजना के लिए कुल 5000 छात्रों का चयन किया जाएगा. प्रत्येक जिला से 400 छात्रों का चयन करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये होंगे कट ऑफ मार्क्स: इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी, लेकिन 2019 के बाद इसका लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिला. एक बार फिर विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 4 साल बाद इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह परीक्षा 90 अंकों की होगी. परीक्षा दो भाग में लिया जाएगा. रिजनिंग, सामाजिक विज्ञान और गणित के साथ-साथ विज्ञान के भी प्रश्न पूछे जाएंगे. कट ऑफ मार्क्स भी इसमें निर्धारित है, जो सामान्य और अन्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत है. जबकि एसटी एससी के लिए 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है.

रांची: झारखंड में 4 साल बाद मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आवेदन शुरू किया गया है. योग्य विद्यार्थी 30 अप्रैल तक जैक की ऑफिशियल वेबसाइट (JAC Official Website) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 7 अप्रैल से 3 मई तक शिक्षा पदाधिकारी की ओर से आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी. स्क्रूटनी के बाद कुल 5000 विद्यार्थियों का चयन करते हुए उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा.

झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति परीक्षा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तर्ज पर आयोजित की जाती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है. सभी श्रेणी के विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए कक्षा 7 में 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. चयनित विद्यार्थियों को नौवीं से बारहवीं तक के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार की छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है. इस योजना के लिए कुल 5000 छात्रों का चयन किया जाएगा. प्रत्येक जिला से 400 छात्रों का चयन करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये होंगे कट ऑफ मार्क्स: इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी, लेकिन 2019 के बाद इसका लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिला. एक बार फिर विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 4 साल बाद इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह परीक्षा 90 अंकों की होगी. परीक्षा दो भाग में लिया जाएगा. रिजनिंग, सामाजिक विज्ञान और गणित के साथ-साथ विज्ञान के भी प्रश्न पूछे जाएंगे. कट ऑफ मार्क्स भी इसमें निर्धारित है, जो सामान्य और अन्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत है. जबकि एसटी एससी के लिए 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.