ETV Bharat / state

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई - Admission in Birsa Agricultural University

कृषि विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा -2020 का आयोजन अगस्त माह में बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

bau
बीएयू
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:43 PM IST

रांची: राजधानी रांची से सटे कांके स्थित राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने विज्ञापन संख्या J.C.E.C.E.B./06/20-38 के माध्यम से 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है. बोर्ड ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में संचालित बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि, बीएससी (प्रतिष्ठा)उद्यान, बीटेक(कृषि अभियांत्रिकी), बीएससी(प्रतिष्ठा)वानिकी, बीवीएससी एंड एएच, बीटेक(दुग्ध प्रोद्यौगिकी) और बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस (बीएफएससी) के स्नातक स्तरीय स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

पाठ्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार से स्वीकृत है. सभी पाठ्यक्रम आवासीय शिक्षा पर आधारित है. बोर्ड द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 में झारखंड राज्य के स्थानीय और स्थाई निवासी ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08.08.2020 (संध्या 5बजे तक) जमा कर सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर मौजूद लिंक ‘J.C.E.C.E./2019’ पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन –प्रपत्र को भरकर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. इस राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 में शामिल होने के लिए 01 जुलाई, 2020 को न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 22 वर्ष रखी गई है. बीवीएससी एंड एएच हेतु उम्र सीमा की गणना 31 दिसंबर, 2020 के आधार पर होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

5 वर्षीय बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम हेतु जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विज्ञान के आलावा कोर विषय अंग्रेजी में, बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि, बीएससी (प्रतिष्ठा) उद्यान, बीटेक बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी और बैचलर ऑफ़ फिशरीज साइंस (बीएफएससी) हेतु जीव विज्ञान/गणित,रसायन विज्ञान तथा भौतिकी विज्ञान विषय में, बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) व बीटेक (दुग्ध प्रोद्यौगिकी) में गणित, रसायन विज्ञान तथा भौतिकी विज्ञान विषयों में इंटरमीडिएट इन साइंस (10+2 विज्ञान) पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. अनूसूचित जनजाति/ अनूसूचित जाति और महिला अभ्यर्थी हेतु परीक्षा शुल्क रू. 450/- (पीसीबी/ पीसीएम) एवं रू. 500/- (पीसीबीएम) तथा अनारक्षित (सामान्य) और शेष अन्य श्रेणी हेतु परीक्षा शुल्क रू. 900/- (पीसीबी/ पीसीएम) तथा रू. 1000/- (पीसीबीएम) रखा गया है. कोटिवार आरक्षण और अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि में कुल सीटों की संख्या 230 है और इसकी पढाई रांची एग्रीकल्चर कॉलेज, कांके/सिद्धो कान्हू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, गोड्डा/कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, देवघर और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, गढ़वा में होगी. बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी में सीटों की संख्या 50 है और इसकी पढाई रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज, कांके में होगी. बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) में सीटों की संख्या 40 है और इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग,कांके में होगी. बीएससी (प्रतिष्ठा) उद्यान में सीटों की संख्या 50 है और इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ होर्टिकल्चर साइंस, झींकपानी (चाईबासा) में होगी. बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 60 है और इसकी पढ़ाई रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय, कांके में होती है.

बीएफएससी पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 30 है और इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस, गुमला में होगी. बीटेक (दुग्ध प्रोद्यौगिकी) में सीटों की संख्या 30 है और इसकी पढ़ाई फूलो झानो कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस, हंसडीहा(दुमका) में होगी. 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा -2020 आधारित मेधा सूची के आधार पर होगी. शेष 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 के आधार पर होगी. बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि और बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी में आईसीएआर की मेधा सूची और बीवीएससी एंड एएच में वेटनरी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (वीसीआई) की मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा. बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी विशेष जानकारी के लिए बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 9264473893 पर कार्यालय कार्य दिवस/समय पर प्राप्त की जा सकती है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा -2020 का आयोजन अगस्त माह में बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

रांची: राजधानी रांची से सटे कांके स्थित राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने विज्ञापन संख्या J.C.E.C.E.B./06/20-38 के माध्यम से 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है. बोर्ड ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में संचालित बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि, बीएससी (प्रतिष्ठा)उद्यान, बीटेक(कृषि अभियांत्रिकी), बीएससी(प्रतिष्ठा)वानिकी, बीवीएससी एंड एएच, बीटेक(दुग्ध प्रोद्यौगिकी) और बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस (बीएफएससी) के स्नातक स्तरीय स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

पाठ्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार से स्वीकृत है. सभी पाठ्यक्रम आवासीय शिक्षा पर आधारित है. बोर्ड द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 में झारखंड राज्य के स्थानीय और स्थाई निवासी ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08.08.2020 (संध्या 5बजे तक) जमा कर सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर मौजूद लिंक ‘J.C.E.C.E./2019’ पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन –प्रपत्र को भरकर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. इस राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 में शामिल होने के लिए 01 जुलाई, 2020 को न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 22 वर्ष रखी गई है. बीवीएससी एंड एएच हेतु उम्र सीमा की गणना 31 दिसंबर, 2020 के आधार पर होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

5 वर्षीय बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम हेतु जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विज्ञान के आलावा कोर विषय अंग्रेजी में, बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि, बीएससी (प्रतिष्ठा) उद्यान, बीटेक बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी और बैचलर ऑफ़ फिशरीज साइंस (बीएफएससी) हेतु जीव विज्ञान/गणित,रसायन विज्ञान तथा भौतिकी विज्ञान विषय में, बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) व बीटेक (दुग्ध प्रोद्यौगिकी) में गणित, रसायन विज्ञान तथा भौतिकी विज्ञान विषयों में इंटरमीडिएट इन साइंस (10+2 विज्ञान) पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. अनूसूचित जनजाति/ अनूसूचित जाति और महिला अभ्यर्थी हेतु परीक्षा शुल्क रू. 450/- (पीसीबी/ पीसीएम) एवं रू. 500/- (पीसीबीएम) तथा अनारक्षित (सामान्य) और शेष अन्य श्रेणी हेतु परीक्षा शुल्क रू. 900/- (पीसीबी/ पीसीएम) तथा रू. 1000/- (पीसीबीएम) रखा गया है. कोटिवार आरक्षण और अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि में कुल सीटों की संख्या 230 है और इसकी पढाई रांची एग्रीकल्चर कॉलेज, कांके/सिद्धो कान्हू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, गोड्डा/कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, देवघर और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, गढ़वा में होगी. बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी में सीटों की संख्या 50 है और इसकी पढाई रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज, कांके में होगी. बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) में सीटों की संख्या 40 है और इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग,कांके में होगी. बीएससी (प्रतिष्ठा) उद्यान में सीटों की संख्या 50 है और इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ होर्टिकल्चर साइंस, झींकपानी (चाईबासा) में होगी. बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 60 है और इसकी पढ़ाई रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय, कांके में होती है.

बीएफएससी पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 30 है और इसकी पढ़ाई कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस, गुमला में होगी. बीटेक (दुग्ध प्रोद्यौगिकी) में सीटों की संख्या 30 है और इसकी पढ़ाई फूलो झानो कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस, हंसडीहा(दुमका) में होगी. 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा -2020 आधारित मेधा सूची के आधार पर होगी. शेष 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2020 के आधार पर होगी. बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि और बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी में आईसीएआर की मेधा सूची और बीवीएससी एंड एएच में वेटनरी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (वीसीआई) की मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा. बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी विशेष जानकारी के लिए बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 9264473893 पर कार्यालय कार्य दिवस/समय पर प्राप्त की जा सकती है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा -2020 का आयोजन अगस्त माह में बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.