रांची: झारखंड में जी20 की होने वाली बैठक के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके घूमने फिरने तक की व्यवस्था की गई है. रांची के अलावा देवघर में भी जी20 की बैठक होने की संभावना है. भारत सरकार के आईटी मंत्रालय से आ रही जानकारी के मुताबिक देवघर के मैहर गार्डेन में यह बैठक होगी, जिसमें आईटी से जुड़े विषय डिजिटल इंडिया विषय पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: G-20 Meeting In Ranchi: रांची में जी-20 बैठक के लिए जोर शोर से की जा रही तैयारी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
G-20 की बैठक को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार से रांची पहुंचने वाले डेलिगेट्स के स्वागत स्वागत में राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मुख्य कार्यक्रम राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होना है, जहां 2 मार्च को G-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी. 3 मार्च को पतरातू स्थित सिल्क विलेज का डेलीगेट्स भ्रमण करेंगे. झारखंडी खानपान और परिधान से आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और रेडिसन ब्लू से भाया हरमू पतरातू तक जाने वाली सड़क को खास तौर पर सजाया गया है. चौक चौराहों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैनर के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग्स राज सरकार के द्वारा लगाए गए हैं.
रांची के बाद देवघर में G-20 बैठक की है संभावना: रांची के अलावा बाबा नगरी देवघर में भी जी 20 बैठक हो सकती है. आईटी मंत्रालय के मुताबिक देवघर में मैहर गार्डेन में आईटी से जुड़े डिजिटल इंडिया विषय पर चर्चा होगी. इस बैठक में 15 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि तारीख अभी निर्धारित नहीं हुआ है. इधर 2 मार्च को रांची में होने वाली बैठक में शामिल होने आ रहे देश विदेश के मेहमानों की खातिरदारी के लिए राज्य सरकार ने आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को तैनात कर विभिन्न तरह की जिम्मेदारी दी गई है.
जिन अधिकारियों को जी-20 की बैठक में मेहमानों के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है उसमें राहुल पुरवार, कृपानंद झा, मनीष रंजन, अमिताभ कौशल, विशाल सागर, उमाशंकर सिंह शामिल हैं. इन आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग तरह की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें राहुल पुरवार को एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है, उनके साथ दो अन्य आईएएस अधिकारी नीतीश कुमार और मनीष कुमार रहेंगे, जो डेलिगेट्स के आगमन- प्रस्थान में किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखेंगे.
कृपानंद झा जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर डेलिगेट्स के यातायात संबंधी सुविधाओं का ख्याल रखेंगे. इसके अलावा मनीष रंजन अपने तीन सहयोगी आईएएस अधिकारी हिमांशु मोहन, आकांक्षा रंजन और कर्ण सत्यार्थी के साथ मिलकर रेडिसन ब्लू में होने वाली बैठक स्थल पर तैयारी का ध्यान रखेंगे. अमिताभ कौशल को पतरातू डैम स्थित रिसॉर्ट में होने वाले कार्यक्रमों और वहां डेलिगेट्स के भ्रमण संबंधी जिम्मेदारियां निभाएंगे. विशाल सागर को विदेशी प्रतिनिधियों के आगमन संबंधी व्यवस्था को देखने की जिम्मेदारी दी गई है.