ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांवों में एंटीजन टेस्ट अभियान जारी - Door to door survey and investigation

राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एंटीजेन टेस्ट अभियान चलाया रहा है. कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है.

Antigen test campaign continues in villages
गांवों में एंटीजन टेस्ट अभियान जारी
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:07 PM IST

रांची: जिले के ग्रामीण इलाकों में व्यापक तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एंटीजेन टेस्ट अभियान जारी है. कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में 400 से ज्यादा चिकित्सकों की मौत, जानें किस राज्य में कितनी गई जान

घर-घर पहुंच रही पंचायत टास्क फोर्स की टीम
कई प्रखंडों में पंचायत टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है. रविवार को जिले के कई पंचायतों में 47,171 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इनमें 2,338 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. कुल 21 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. साथ ही 21 लोग होम आइसोलेशन में है. गांव में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है. इसके तहत पंचायत स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गई है. एक टीम घर-घर सर्वे और जांच कर संक्रमित की पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में रखने का कार्य कर रही है. टीम को जांच के बाद गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है.

रांची: जिले के ग्रामीण इलाकों में व्यापक तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एंटीजेन टेस्ट अभियान जारी है. कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में 400 से ज्यादा चिकित्सकों की मौत, जानें किस राज्य में कितनी गई जान

घर-घर पहुंच रही पंचायत टास्क फोर्स की टीम
कई प्रखंडों में पंचायत टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है. रविवार को जिले के कई पंचायतों में 47,171 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इनमें 2,338 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. कुल 21 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. साथ ही 21 लोग होम आइसोलेशन में है. गांव में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है. इसके तहत पंचायत स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गई है. एक टीम घर-घर सर्वे और जांच कर संक्रमित की पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में रखने का कार्य कर रही है. टीम को जांच के बाद गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.