ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प, पांच जिलों में zycov-d vaccine लगाने की तैयारी

झारखंड में कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प जल्द ही लोगों को मिल जाएगा. इससे कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज होगी. इसी के साथ अब प्रदेश के लोगों के लिए चार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी. पांच जिलों में zycov-d vaccine लगाने की तैयारी की जा रही है. यह वैक्सीन डीएनए तकनीक आधारित है.

another-option-of-corona-vaccine-in-jharkhand-preparations-to-apply-zycov-d-vaccine-in-five-districts
झारखंड में कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 9:36 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के लिए यहां अब एक और विकल्प मिलेगा. झारखंड के पांच जिलों में रहने वाले लोगों को अभी तक लग रही वैक्सीन के अलावा एक और वैक्सीन आवंटित की गई है. इससे इन जिलों में वैक्सीन की कमी की समस्या दूर होगी. अभी तक झारखंड में कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही थी.

इसके अलावा निजी तौर पर झारखंड में स्पूतनिक वैक्सीन भी लगाई जा रही है, जिसके लिए कुछ शुल्क निर्धारित है. इधर अब पांच जिलों में कोविशील्ड, कोवैक्सीन के साथ तीसरी वैक्सीन zycov-d भी निशुल्क उपलब्ध रहेगी. भारत सरकार ने पहले चरण में 03 लाख 40 हजार लोगों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध कराने की सहमति राज्य सरकार को दी है.

ये भी पढ़ें-12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी Covaxin, भारत बायोटेक को मिली DCGI की मंजूरी


स्टेट प्रतिरक्षण पदाधिकारी झारखंड डॉ. राकेश दयाल ने ETV BHARAT की टीम को बताया कि भारत सरकार की ओर से मिलने वाली यह वैक्सीन भी कारगर और सुरक्षित है. दयाल ने बताया कि यह वैक्सीन भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरह निशुल्क लगाई जाएगी. इसके मिलने के साथ ही राज्य में अब चार तरह की वैक्सीन कोविशील्ड, Covaxine, स्पूतनिक और zycov-d उपलब्ध रहेगी. इसमें सरकारी स्तर पर कोविशील्ड, कोवैक्सीन और zycov-d vaccine निःशुल्क लाभुकों को लगाए जाएंगे.

18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को लगेगी zycov-d vaccine

झारखंड के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राकेश दयाल के अनुसार 28 दिन के अंतराल पर zycov-d vaccine के तीन डोज दिए जाएंगे जो वैक्सीनेशन के नए तकनीक हाई प्रेशर जेट गन से दी जाएगी. यह दर्द रहित तकनीक है जिसमें सुई का इस्तेमाल नहीं होता है. दयाल ने बताया कि अभी यह 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ही लगाई जाएगी.

रांची जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शशिभूषण खलखो ने बताया कि स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से zycov-d vaccine के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जल्द सभी CHC से जुड़ी ANM या वैक्सीनेटर को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रांची सहित पांच जिले में मिलेगी zycov-d vaccine

IDSP के डॉ. प्रवीण कुमार कर्ण के अनुसार राज्य के पांच जिलो पलामू, रांची, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो में यह वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. zydus cadila ltd द्वारा विकसित की गई यह वैक्सीन DNA तकनीक पर आधारित है और यह इंट्राडर्मल ( Intradermal) है यानी यह स्किन के ठीक नीचे वाली सतह में लगाई जाती है.

रांचीः झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के लिए यहां अब एक और विकल्प मिलेगा. झारखंड के पांच जिलों में रहने वाले लोगों को अभी तक लग रही वैक्सीन के अलावा एक और वैक्सीन आवंटित की गई है. इससे इन जिलों में वैक्सीन की कमी की समस्या दूर होगी. अभी तक झारखंड में कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही थी.

इसके अलावा निजी तौर पर झारखंड में स्पूतनिक वैक्सीन भी लगाई जा रही है, जिसके लिए कुछ शुल्क निर्धारित है. इधर अब पांच जिलों में कोविशील्ड, कोवैक्सीन के साथ तीसरी वैक्सीन zycov-d भी निशुल्क उपलब्ध रहेगी. भारत सरकार ने पहले चरण में 03 लाख 40 हजार लोगों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध कराने की सहमति राज्य सरकार को दी है.

ये भी पढ़ें-12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी Covaxin, भारत बायोटेक को मिली DCGI की मंजूरी


स्टेट प्रतिरक्षण पदाधिकारी झारखंड डॉ. राकेश दयाल ने ETV BHARAT की टीम को बताया कि भारत सरकार की ओर से मिलने वाली यह वैक्सीन भी कारगर और सुरक्षित है. दयाल ने बताया कि यह वैक्सीन भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरह निशुल्क लगाई जाएगी. इसके मिलने के साथ ही राज्य में अब चार तरह की वैक्सीन कोविशील्ड, Covaxine, स्पूतनिक और zycov-d उपलब्ध रहेगी. इसमें सरकारी स्तर पर कोविशील्ड, कोवैक्सीन और zycov-d vaccine निःशुल्क लाभुकों को लगाए जाएंगे.

18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को लगेगी zycov-d vaccine

झारखंड के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राकेश दयाल के अनुसार 28 दिन के अंतराल पर zycov-d vaccine के तीन डोज दिए जाएंगे जो वैक्सीनेशन के नए तकनीक हाई प्रेशर जेट गन से दी जाएगी. यह दर्द रहित तकनीक है जिसमें सुई का इस्तेमाल नहीं होता है. दयाल ने बताया कि अभी यह 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ही लगाई जाएगी.

रांची जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शशिभूषण खलखो ने बताया कि स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से zycov-d vaccine के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जल्द सभी CHC से जुड़ी ANM या वैक्सीनेटर को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रांची सहित पांच जिले में मिलेगी zycov-d vaccine

IDSP के डॉ. प्रवीण कुमार कर्ण के अनुसार राज्य के पांच जिलो पलामू, रांची, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो में यह वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. zydus cadila ltd द्वारा विकसित की गई यह वैक्सीन DNA तकनीक पर आधारित है और यह इंट्राडर्मल ( Intradermal) है यानी यह स्किन के ठीक नीचे वाली सतह में लगाई जाती है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.