रांचीः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दी. इसी के साथ राज्य में चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने कहा कि राज्य में 4 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. तिवारी ने कहा कि पहले चरण का मतदान 14 मई को होगा. इसके लिए नामांकन 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 14 मई से पंचायत चुनाव, जानिए कितने चरणों में होंगे मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने कहा कि 19 मई को दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए नामांकन 20 से 27 अप्रैल तक होगा. इसी तरह 24 मई को तीसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी. चौथे और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा, जिसके लिए नामांकन पत्र 29 अप्रैल से 6 मई तक भरे जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण की मतगणना 17 मई, दूसरे चरण की मतगणना 22 मई, तीसरे और चौथे चरण में होने वाले मतदान की मतगणना 31 मई को कराई जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने कहा कि राज्य के 24 जिले के 264 प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों की संख्या 4345 है, वहीं ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 53 हजार 479, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 4345, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 5341 और जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 536 है.
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र
- निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रामाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राज्य /केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके कर्मचारी को जारी किया जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- बैंक /डाकघर क ी फोटोयुक्त पासबुक
- आयकर पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड
- फोटो युक्त स्वास्थ्य बीमा योजना
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज