ETV Bharat / state

Para Teachers Manual: पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन, 29 दिसंबर को होगी नियमावली की घोषणा - जगरनाथ महतो

15 नवंबर से पारा शिक्षकों (Para Teachers) का होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया है. पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने 29 दिसंबर को पारा शिक्षक नियमावली (Para Teachers Manual) की घोषणा होने की बात कही है.

Para Teachers
Para Teachers
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:03 PM IST

रांची: बिहार के शिक्षक मित्रों की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षक नियमावली (Para Teachers Manual) लागू होगी और इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने अपनी सहमति भी दे दी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर 2021 को पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पारा शिक्षकों को छठ बाद मिलेगी खुशखबरी! शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की हाई लेवल मीटिंग



दरअसल, शिक्षा मंत्री के आमंत्रण पर एकीकृत पारा शिक्षक (Para Teachers) संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 29 दिसंबर 2021 को पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा होगी. किसी भी कीमत पर इस बार नियमावली लागू कर दी जाएगी. 29 दिसंबर के पूर्व ही विधि, वित्त और कैबिनेट से मंजूरी का कोरम पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही 15 नवंबर को मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों के मुद्दे पर अपनी बात भी रखेंगे. पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आश्वासन देते हुए कहा है कि बिहार की तर्ज पर ही उनके लिए नियमावली लागू होगी और इससे आप लोग संतुष्ट भी होंगे.

15 नवंबर का आंदोलन स्थगित

राज्य भर के पारा शिक्षक ने 15 नवंबर को एक बार फिर आंदोलन करने की घोषणा की थी. लेकिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद उनका यह आंदोलन स्थगित किया गया है. सरकारी शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के 50% आरक्षण हटाने के मामले में प्रतिनिधिमंडल द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है. इस दौरान भी शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनका आरक्षण नहीं हटेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जा रही है.

29 दिसंबर को मोरहाबादी में महाजुटान

पारा शिक्षकों का यह भी कहना है कि पारा शिक्षकों का रांची के मोराबादी मैदान में 29 दिसंबर को एक महा जुटान होगा और उस दौरान तमाम पारा शिक्षक अपने-अपने जिलों से राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री के लिए फूल माला लेकर पहुंचेंगे.

रांची: बिहार के शिक्षक मित्रों की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षक नियमावली (Para Teachers Manual) लागू होगी और इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने अपनी सहमति भी दे दी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर 2021 को पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पारा शिक्षकों को छठ बाद मिलेगी खुशखबरी! शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की हाई लेवल मीटिंग



दरअसल, शिक्षा मंत्री के आमंत्रण पर एकीकृत पारा शिक्षक (Para Teachers) संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 29 दिसंबर 2021 को पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की घोषणा होगी. किसी भी कीमत पर इस बार नियमावली लागू कर दी जाएगी. 29 दिसंबर के पूर्व ही विधि, वित्त और कैबिनेट से मंजूरी का कोरम पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही 15 नवंबर को मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों के मुद्दे पर अपनी बात भी रखेंगे. पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आश्वासन देते हुए कहा है कि बिहार की तर्ज पर ही उनके लिए नियमावली लागू होगी और इससे आप लोग संतुष्ट भी होंगे.

15 नवंबर का आंदोलन स्थगित

राज्य भर के पारा शिक्षक ने 15 नवंबर को एक बार फिर आंदोलन करने की घोषणा की थी. लेकिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद उनका यह आंदोलन स्थगित किया गया है. सरकारी शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के 50% आरक्षण हटाने के मामले में प्रतिनिधिमंडल द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है. इस दौरान भी शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनका आरक्षण नहीं हटेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जा रही है.

29 दिसंबर को मोरहाबादी में महाजुटान

पारा शिक्षकों का यह भी कहना है कि पारा शिक्षकों का रांची के मोराबादी मैदान में 29 दिसंबर को एक महा जुटान होगा और उस दौरान तमाम पारा शिक्षक अपने-अपने जिलों से राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री के लिए फूल माला लेकर पहुंचेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.