ETV Bharat / state

'ऐ हमार सोना', जब रक्षा गुप्ता से बोले अंकुश राजा.. YouTube पर मच गया बवाल - etv bharat news

अंकुश राजा और शिल्पी राज की मधुर आवाज में एक और भोजपुरी सॉन्ग 'ऐ हमार सोना' रिलाज हुआ है, ये गाना राजा के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Bhojpuri Actress Raksha Gupta) पर फिल्माया गया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Ankush Raja Shilpi Raj Song Ae Hamaar Sona release
Ankush Raja Shilpi Raj Song Ae Hamaar Sona release
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:07 PM IST

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Bhojpuri Actor Ankush Raja) का एक और वीडियो सॉन्ग 'ऐ हमार सोना' (Ae Hamaar Sona) रिलीज कर दिया गया है. इसमें एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के साथ अंकुश राजा की बहतरीन रोमांटिक कैमिस्ट्री दिख रही है. इस गाने का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. ये वीडियो वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Song पाउवा के पायल रिलीज होते ही मचाया धमाल, रॉकी राजा के गाने को 2.71 लाख लोगों ने देखा

दो लाख से भी ज्यादा मिले व्यूः गाने के वीडियो में एक्ट्रेस अंकुश राजा से एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता शादी के लिए कह रही हैं और वो कह रही हैं कि अब उनसे अकेले नहीं रहा जाता है. इस पर अंकुश राजा उन्हें दिलासा दे रहे हैं कि वो जल्द ही उनसे शादी करेंगे फिर खुल्लमखुल्ला प्यार करेंगे. इस बीच दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस रक्षा रक्षा गुप्ता को साड़ी में बेहद सुंदर दिख रहीं हैं. इनके वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और नौ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

काफी पसंद किया जा रहा गानाः गाना 'ऐ हमार सोना' के वीडियो को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. डायरेक्टर दीपेश सिंह हैं. गाने के वीडियो को रक्षा गुप्ता पर फिल्माया गया है. सिनेमेटोग्राफर मानव शर्मा और वैभव त्यागी हैं. कोरियोग्राफर यूबी स्टाइल हैं.आपको बता दें कि अंकुश राजा अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनके नए-नए गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब इस गाने को भी अच्छी प्रशंसा मिल रही है.

Ankush Raja Shilpi Raj Song Ae Hamaar Sona release
भोजपुरी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता

2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम से की थी शुरूआतः आपको बता दें कि अंकुश-राजा की बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि रही है. उन्होंने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. अंकुश और राजा दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी. आगे दोनो भाइयों की जोड़ी ने अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना डाली. दोनों ने साथ में दर्जनों हिट गाने बनाए. अंकुश राजा की हिट जोड़ी अब फिल्मी दुनिया में पहचान बनने की होड़ में शामिल हो गई है. साल 2019 में अंकुश ने फिल्म 'मैं तेरा आशिक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Ankush Raja Shilpi Raj Song Ae Hamaar Sona release
अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Bhojpuri Actor Ankush Raja) का एक और वीडियो सॉन्ग 'ऐ हमार सोना' (Ae Hamaar Sona) रिलीज कर दिया गया है. इसमें एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के साथ अंकुश राजा की बहतरीन रोमांटिक कैमिस्ट्री दिख रही है. इस गाने का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. ये वीडियो वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Song पाउवा के पायल रिलीज होते ही मचाया धमाल, रॉकी राजा के गाने को 2.71 लाख लोगों ने देखा

दो लाख से भी ज्यादा मिले व्यूः गाने के वीडियो में एक्ट्रेस अंकुश राजा से एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता शादी के लिए कह रही हैं और वो कह रही हैं कि अब उनसे अकेले नहीं रहा जाता है. इस पर अंकुश राजा उन्हें दिलासा दे रहे हैं कि वो जल्द ही उनसे शादी करेंगे फिर खुल्लमखुल्ला प्यार करेंगे. इस बीच दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस रक्षा रक्षा गुप्ता को साड़ी में बेहद सुंदर दिख रहीं हैं. इनके वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और नौ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

काफी पसंद किया जा रहा गानाः गाना 'ऐ हमार सोना' के वीडियो को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. डायरेक्टर दीपेश सिंह हैं. गाने के वीडियो को रक्षा गुप्ता पर फिल्माया गया है. सिनेमेटोग्राफर मानव शर्मा और वैभव त्यागी हैं. कोरियोग्राफर यूबी स्टाइल हैं.आपको बता दें कि अंकुश राजा अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनके नए-नए गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब इस गाने को भी अच्छी प्रशंसा मिल रही है.

Ankush Raja Shilpi Raj Song Ae Hamaar Sona release
भोजपुरी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता

2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम से की थी शुरूआतः आपको बता दें कि अंकुश-राजा की बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि रही है. उन्होंने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. अंकुश और राजा दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी. आगे दोनो भाइयों की जोड़ी ने अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना डाली. दोनों ने साथ में दर्जनों हिट गाने बनाए. अंकुश राजा की हिट जोड़ी अब फिल्मी दुनिया में पहचान बनने की होड़ में शामिल हो गई है. साल 2019 में अंकुश ने फिल्म 'मैं तेरा आशिक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Ankush Raja Shilpi Raj Song Ae Hamaar Sona release
अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.