रांची: झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. राज्य सरकार द्वारा उनसे जुड़ी नियमावली बनाने और मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर 400 से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.
राज्यभर से आए आंगनबाड़ी सेविकाओं और पोषण सखी महिलाओं ने शुक्रवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के सामने घरना प्रदर्शन किया. राज्यभर से पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि हम अपनी मांगो को लेकर रांची में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे है. लेकिन सत्ता की नशा में चूर हो चुकी बीजेपी सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. लगभग एक घंटे तक चली नारेबाजी के दौरान बीजेपी दफ्तर से कोई बाहर नहीं आया. आंगनबाड़ी सेविकाओं के पहुंचते ही बीजेपी दफ्तर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया ताकि आंदोलन कर रही महिला अंदर नहीं जा सकें.
ये भी पढ़ें:- चेन स्नेचर गिरोह का कहर, भरी बाजार महिला के गले से छीना चेन
झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन और आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आंदोलन में शामिल महिलाओं ने कहा कि लंबे समय से सरकार उनकी मांग को नजरअंदाज करते आ रही है. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष वीणा सिन्हा ने कहा कि उन्हें समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए. हमारी मांगें जायज है. सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए.