रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय के मुख्यमंत्री राहत कोष के शासी निकाय की द्वितीय बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष के अध्यक्ष के वित्तीय अनुदान की राशि को एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने पर सहमति बनी है. साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष के पूर्व सदस्यों के पदनाम को संशोधित कर नया पदनाम रखने पर सहमति दी गयी.
ये भी पढ़ेंः दुमका में ईटीवी भारत की खबर का असर, तोड़ा गया केंवटपाड़ा प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में राज्य के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के शासी निकाय सदस्य रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री राहत कोष के शासी निकाय सदस्य सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सह मुख्यमंत्री राहत कोष के शासी निकाय सदस्य सचिव-सह-कोषाध्यक्ष राजीव अरुण एक्का, सचिव योजना-सह-वित्त विभाग सह मुख्यमंत्री राहत कोष के शासी निकाय सदस्य हिमानी पांडे और सचिव आपदा प्रबंधन प्रभाग सह मुख्यमंत्री राहत कोष के शासी निकाय सदस्य अमिताभ कौशल उपस्थित थे.