रांची: आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने एड़ी चोटी एक कर दी है. एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा' पर निकले हैं तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड में पार्टी के शीर्ष नेताओं का दौरा लगातार हो रहा है.
ऑनलाइन स्क्रीन पर फेस टू फेस मुलाकात
इसी के मद्देनजर देश के गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार की शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर फीडबैक लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार गिलुवा के साथ शाह की ऑनलाइन स्क्रीन पर फेस टू फेस मुलाकात रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार की शाम 5 बजे होनी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस ऑनलाइन मुलाकात के दौरान शाह गिलुवा से अलग-अलग बिंदुओं पर फीडबैक लेंगे.
ये भी पढ़ें-कब रहा झारखंड की राजनीति का सबसे खराब दौर, देखिए पूरी रिपोर्ट
जेपी नड्डा ने 2 कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
अगर पिछले एक हफ्ते को पलट कर देखा जाए तो 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आए थे और उसके ठीक 2 दिन बाद पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रांची पहुंचे, जबकि 18 सितंबर को शाह पार्टी के एक कार्यक्रम में झारखंड पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधानसभा चुनावों के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के साथ कुछ मुद्दों पर बैठक भी की. शाह के जाने के बाद शुक्रवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड पहुंचे और कोल्हान इलाके में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.