रांची: राज्य भर के अमीनों ने अपनी कई मांगों को लेकर रविवार को डीसी कार्यालय के परिसर में बैठक की. आमीनों ने बैठक कर यह स्पष्ट किया कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में राज्य भर के अमीन अपने काम ठप कर हड़ताल पर चले जाएंगे.
राज्य स्तरीय अमीन महासंघ की बैठक
डीसी कार्यालय परिसर में बैठक के बाद अमीन अनुज कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य राजस्व कर्मचारी एवं राज्य स्तरीय अमीन महासंघ की ओर से बैठक की गई. इस दौरान डीसी को यह बताया गया कि पहले भी मांगों को लेकर सरकार के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को अपना मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं होती दिख रही है.
ये भी पढ़ें-रांची में नहीं लगा मतदाता सूची कैंप, बूथ से निराश होकर लौटे लोग
जमीन मापी कार्य हेतु यात्रा भत्ता
वहीं, अमीन अनुज कुमार का कहना है कि उनकी मुख्य मांगें यह है कि अमीन पद तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर नियुक्त की जाती है. इस पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए तकनीकी पद का वेतनमान, राज्य भर में कार्यरत अमीन को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, राजस्व सेवा प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने, क्षेत्र भ्रमण और जमीन मापी के लिए वाहन उपलब्ध कराने और जमीन मापी कार्य हेतु यात्रा भत्ता अमीनों को दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर राज्य भर से रविवार को अमीनों ने बैठक कर सरकार से अपनी मांगों को मनवाने की योजना बनाई.
बता दें कि पूरे राज्य में लगभग 400 अमीन कार्यरत हैं जो अपनी मांगों को लेकर रविवार को डीसी कार्यालय परिसर में बैठक कर आने वाले समय में अमीनों के बेहतर भविष्य के लिए योजना बनाए है.