रांची: जिले में देर रात करीब 1 बजे सदर अस्पताल परिसर से लगे एंबुलेंस को लेकर चोर फरार हो गया था. एंबुलेंस लेकर भागने के दौरान टायर पंचर हो गया, चोर टायर पंचर होने पर एंबुलेंस को बुंडू बाजार होते हुए रांची की ओर भाग रहा था कि बुंडू थाना से कुछ दूर रांची टाटा रोड जयराम होटल के पास पुलिस के डर से चोरों ने एंबुलेस छोड़ दिया और फरार हो गया.
पुलिस ने एंबुलेंस को बरामद कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कोरोना काल में एंबुलेंस ही एक ऐसा सहारा है, जिसके माध्यम से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. ऐसे में सदर अस्पताल से एंबुलेंस की चोरी होना अस्पताल प्रबंधन के लिए कई सवाल खड़ा करता है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः बिजली विभाग की लापरवाही पर कांग्रेस करेगी सीधी कार्रवाई, पदाधिकारियों को कार्यालय में नजरबंद करने की तैयारी
रांची सदर अस्पताल से 1 बजे रात में एंबुलेंस चोरी हो गई थी. चोर एंबुलेंस को लेकर रांची भाग रहा था. इसी दौरान टायर पंचर हो गया. पुलिस के खौफ से चोरों ने एंबुलेंस को छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.