रांची: रेलवे स्टेशन में 24 घंटे शुरू होने वाली एंबुलेंस सेवा के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सीएसआर फंड के तहत सहयोग किया है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच 8 जनवरी 2020 को एमओयू साइन किया गया था.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत एंबुलेंस हैंड ओवर के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डीजीएम प्रमोद रंजन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एंबुलेंस उपलब्ध करा पाना हमारा सौभाग्य है. जिला प्रशासन के साथ सीएसआर के तहत कई और प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा हैं और इसमें जिला प्रसाशन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
सिविल सर्जन कार्यालय से होगा एंबुलेंस का संचालन
एंबुलेंस हैंडओवर कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहने पर मरीज को फौरन चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से ऑपरेट किया जाएगा.