ETV Bharat / state

अमर बाउरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, जेपी भाई पटेल को सचेतक की जिम्मेदारी - etv news

भाजपा ने झारखंड में अपने विधायक दल के नेता की घोषणा कर दी है. अमर बाउरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. साथ ही जेपी भाई पटेल को सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है. Amar Bauri became leader of BJP legislature party

Amar Bauri became leader of BJP legislature party
Amar Bauri became leader of BJP legislature party
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 10:27 PM IST

रांची: लंबे मंथन के बाद आखिर प्रदेश भाजपा को विधायक दल का नेता मिल ही गया. पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी को विधायक दल का नेता घोषित कर दिया है. अब तक यह जिम्मेदारी बाबूलाल मरांडी के पास थी लेकिन दलबदल का मामला नहीं सुलझने की वजह से सदन के भीतर उनको मान्यता नहीं मिली हुई थी. करीब 3 साल और 9 माह के बाद प्रदेश भाजपा को विधायक दल का नेता मिला है जो सदन के भीतर पार्टी का नेतृत्व करेगा. वहीं पार्टी ने झामुमो छोड़कर भाजपा में आए जेपी भाई पटेल को विधानसभा में सचेतक मनोनीत किया है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, कहा- 2024 के लिए मजबूत होगी पार्टी

पिछले दिनों विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे झारखंड पहुंचे थे. उन्होंने सभी विधायकों से बंद कमरे में एक-एक कर बातचीत की थी. उस वक्त रेस में जेपी भाई पटेल सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन उनके नाम पर दूसरे विधायकों के रुख को देखते हुए पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. आखिर में इस फैसले पर फाइनल मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लगानी पड़ी. जिसके बाद यह जिम्मेदारी अमर बाउरी को दी गई.

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव कर आगे की राजनीति का संकेत दे दिया है. एक तरफ आदिवासी बहुल इस राज्य के लिहाज से संथाल आदिवासी बाबूलाल मरांडी को प्रदेश की कमान दी है, तो दूसरी और अनुसूचित जाति वर्ग से पहली बार अमर बावरी को विधायक दल का नेता बनाकर दलित समाज के प्रति पार्टी की सोच जाहिर की है. इसके अलावा झारखंड की राजनीति को बदलने की ताकत रखने वाले कुर्मी समाज के जीपी पटेल को सचेतक बनाकर बड़ा दाव खेला है.

कौन हैं अमर बाउरी: अमर बाउरी चंदनक्यारी से भाजपा के विधायक हैं. 2014 के चुनाव में उन्होंने जेवीएम की टिकट पर जीत दर्ज की थी. बाद में वह जेवीएम के दूसरे विजयी विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. इस मामले को तत्कालीन जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनौती दी थी. जिसके बाद यह मामला झारखंड की राजनीति में लंबे समय तक चला था.

रांची: लंबे मंथन के बाद आखिर प्रदेश भाजपा को विधायक दल का नेता मिल ही गया. पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी को विधायक दल का नेता घोषित कर दिया है. अब तक यह जिम्मेदारी बाबूलाल मरांडी के पास थी लेकिन दलबदल का मामला नहीं सुलझने की वजह से सदन के भीतर उनको मान्यता नहीं मिली हुई थी. करीब 3 साल और 9 माह के बाद प्रदेश भाजपा को विधायक दल का नेता मिला है जो सदन के भीतर पार्टी का नेतृत्व करेगा. वहीं पार्टी ने झामुमो छोड़कर भाजपा में आए जेपी भाई पटेल को विधानसभा में सचेतक मनोनीत किया है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, कहा- 2024 के लिए मजबूत होगी पार्टी

पिछले दिनों विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे झारखंड पहुंचे थे. उन्होंने सभी विधायकों से बंद कमरे में एक-एक कर बातचीत की थी. उस वक्त रेस में जेपी भाई पटेल सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन उनके नाम पर दूसरे विधायकों के रुख को देखते हुए पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. आखिर में इस फैसले पर फाइनल मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लगानी पड़ी. जिसके बाद यह जिम्मेदारी अमर बाउरी को दी गई.

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव कर आगे की राजनीति का संकेत दे दिया है. एक तरफ आदिवासी बहुल इस राज्य के लिहाज से संथाल आदिवासी बाबूलाल मरांडी को प्रदेश की कमान दी है, तो दूसरी और अनुसूचित जाति वर्ग से पहली बार अमर बावरी को विधायक दल का नेता बनाकर दलित समाज के प्रति पार्टी की सोच जाहिर की है. इसके अलावा झारखंड की राजनीति को बदलने की ताकत रखने वाले कुर्मी समाज के जीपी पटेल को सचेतक बनाकर बड़ा दाव खेला है.

कौन हैं अमर बाउरी: अमर बाउरी चंदनक्यारी से भाजपा के विधायक हैं. 2014 के चुनाव में उन्होंने जेवीएम की टिकट पर जीत दर्ज की थी. बाद में वह जेवीएम के दूसरे विजयी विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. इस मामले को तत्कालीन जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनौती दी थी. जिसके बाद यह मामला झारखंड की राजनीति में लंबे समय तक चला था.

Last Updated : Oct 15, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.