रांचीः गैंग आफ वासेपुर फेम फहीम खान के रिश्तेदार अमन खान की एक तस्वीर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर में अमन जेल में सिगार का कश लगाते हुए दिख रहा है. तस्वीर को हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा का बताया जा रहा है, जहां अमन टीसेल में बंद है. हाल में ही उसे धनबाद से हजारीबाग शिफ्ट किया गया है. धनबाद जेल में हंगामा करने के कारण अमन खान को वहां से हटाकर हजारीबाग शिफ्ट किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग लाए जाने के बाद भी यहां उसका विवाद हो गया था. अमन खान ने एक सफ्ताह पहले जेल से ही एक वीडियो वायरल कराया है, जिसमें बताया गया है कि हजारीबाग कारा में गैंगस्टर फहीम खान के भांजे ने उसकी पिटाई की. अमन खान फहीम खान के साले टुन्ना खान का बेटा है.
फहीम खान से है अदावत
धनबाद के वासेपुर के विक्की खान हत्याकाड सहित दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे वासेपुर के अमन खान ने जेपी कारा हजारीबाग से हाल में ही एक वीडियो वायरल कर अपनी पिटाई करने का भी आरोप लगाया था. आरोप में उसने फहीम खान के भांजे गोपी खान द्वारा पिटाई कराने की बात कही थी.
यह भी पढ़ेंः रांची में पटाखा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
यह भी कहा है कि उसके साथ साजिश हो रही है. उसके पिता की हत्या हो गई. वह अकेला है और जेल में उस पर अत्याचार हो रहा है लेकिन अब उसकी शिगार पीते वायरल हुई फोटो चर्चा में है.