रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को संसद में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा की है. बजट पेश होने के बाद देश के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रांची मंडल के डीआरएम से वर्चुअल वार्ता की और झारखंड रेलवे के विकास को लेकर आवंटित की गई राशि के बारे में जानकारी दी. झारखंड को 5271 करोड़ की राशि विकास के लिए आवंटित की गई है. वही रांची डिवीजन के लिए आवंटित बजट से रांची डिवीजन के डीआरएम प्रदीप गुप्ता काफी संतुष्ट नजर आए. रांची डिवीजन के लिए आवंटित बजट से 57 स्टेशनों में रांची से लेकर हटिया स्टेशन को री डेवलप किया जाएगा.
रांची मंडल में कुल 12 स्टेशनों को खास तरीके से डिवेलप किया जाएगाः रांची के डीआरएम ने बताया कि टाटीसिल्वे, बानो, सिल्ली समेत अन्य स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत काम किए जाएंगे. वहीं दिव्यांगों के लिए कुछ स्टेशनों में कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जिसमें लिफ्ट और रैप जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इतनी अच्छी राशि मिलने के बाद अब राज्य सरकार भी हर संभव मदद करेगी.
पड़ोसी राज्यों की तुलना में झारखंड रेलवे का बजट बेहतरः उन्होंने बताया कि इस साल झारखंड के लिए जो राशि आवंटित की जाती है, वह आसपास के राज्यों से ज्यादा होती है. यदि बिहार की तुलना में देखें तो वर्ष 2023-24 में झारखंड को 11 गुना ज्यादा राशि दी गई है. जबकि बिहार को आठ गुना ज्यादा राशि पिछले 10 वर्षों में दी गई है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक प्रति वर्ष झारखंड को केंद्र सरकार की तरफ से 400 से 500 करोड़ रुपए आवंटित की जाती थी, लेकिन वर्ष 2023-24 में यह राशि 11 गुणा ज्यादा कर 5271 करोड़ रुपए हो गए हैं, जो झारखंड रेलवे के लिए विकास की नई लकीर खींचेगी. मालूम हो कि वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के बीच रेलवे बजट में झारखंड को मात्र 457 करोड़ रुपए आवंटित की गई थी, लेकिन वर्ष 2023-24 के लिए झारखंड को 5271 करोड़ रुपए आवंटित की गई है, जो 11 गुना ज्यादा है.
धनबाद डीआरएम भी जुड़े थे वीडियो कॉन्फेंसिंग मेंः धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट 2023-24 में रेलवे को मिले आवंटन विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी. रेल मंत्री ने बजट में झारखंड रेलवे को आंवटित राशि की जानकारी दी. इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने बताया कि इस बार रेल बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का बजट है. पहली बार इतनी बड़ी राशि की भारतीय रेल को मिली है. केंद्र सरकार की ओर से दी गई राशि से रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा.
अमृत रेल योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 30 स्टेशनों को होगा विकासः धनबाद रेल मंडल ने अमृत रेल योजना के तहत 30 स्टेशनों को चिन्हित किया है. पहले फेज में 15 स्टेशन को चिह्नित किया गया था. पहले फेज में 15 स्टेशन को विकसित किया जाएगा. टेंडर प्रकिया कर 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही आरओबी, अंडर पास पुल आदि को विकसित किया जाएगा. आरओबी और आरयूबी के आरयूबी के निर्माण से लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस करने बहुत हद तक सुविधा मिलेगी. लोग बिना इंतज़ार किए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे. रेल लाइन डबलिंग, ट्रिपलिंग सहित अन्य काम भी रेलवे में होगा. इससे एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा बढ़ेगी. वंदे मेट्रो योजना के तहत 100 किलोमीटर के शहर को जोड़ने के लिए योजना के तहत ट्रेन चलाई जाएगी. धनबाद से नई दिल्ली के लिए ट्रेन और जन शताब्दी एक्सप्रेस सिंगरौली के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.