रांची: झामुमो नेता जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर 05 सितंबर को मतदान और 08 सितंबर को मतगणना है. डुमरी की जनता के दिल में इस बार क्या है यह तो 08 सितंबर को ही पता चलेगा. इस विधानसभा चुनाव की जीत या हार से हेमंत सोरेन सरकार की बहुमत की सरकार पर भी कोई खासा असर नहीं पड़ेगा. इसके बावजूद डुमरी उपचुनाव बेहद खास है.
इसे भी पढ़ें- डुमरी उपचुनाव: मंत्री बन्ना गुप्ता चुनाव प्रचार करने पहुंचे बोकारो, ओवैसी पर बोला हमला
डुमरी में जीत से हेमंत सोरेन के सरकार के लगभग चार साल के कार्यकाल पर जनता की मुहर लगेगी. वहीं अगर विशाल अंतर से बेबी देवी जीतती हैं तो राज्य में इंडिया महागठबंधन की मजबूती के परिचायक भी होगा. यही वजह है कि न सिर्फ झामुमो बल्कि I.N.D.I.A के तमाम नेता डुमरी में "तीर को निशाने पर लगाने" की मुहिम में लगे हैं. जगरनाथ महतो की पत्नी और राज्य की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के डुमरी में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी दिख रही हैं.
ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. वह जानते हैं कि अब डुमरी में जगरनाथ महतो जैसा करिश्माई नेता नहीं है. वहीं इस बार उनका मुकाबला मजबूत आजसू-भाजपा गठबंधन से है. ओवैसी का उम्मीदवार अलग से अल्पसंख्यक वोटों के बिखराव में लगा है. ऐसे में हेमंत सोरेन डुमरी में एक एक वोट का महत्व समझ रहे हैं. यही वजह है कि अपने कांके स्थित आवास पर हेमंत सोरेन लालचंद महतो सहित कई नेताओं की बैठक कर इस चुनाव में मदद की अपील कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री खुद जहां डुमरी में चुनावी सभाएं कर रहे हैं, वहीं सहयोगी जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और लेफ्ट के नेता अलग अलग जत्था बनाकर वोटरों के बीच पहुंच रहे हैं. पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि आवास पर बुलाकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि "चाचा मदद करना है" और हम आजसू-भाजपा को मदद कर नहीं सकते. इसलिए बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं.
प्रदेश राजद के नेताओं ने डुमरी में किया कैंपः झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गयी राजद की कमिटी डुमरी शिफ्ट कर गया है. वहां डोर टू डोर कैंपेन किया जा रहा है. I.N.D.I.A महागठबंधन प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद पूरा जोर लगा रहा है.
झारखंड सरकार में राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गोड्डा के पूर्व विधायक और राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, राजद नेता शिवनाथ यादव, युवा के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी सहित कई नेता डुमरी में कैंप किये हुए हैं. अलग-अलग पंचायत, गांव में जनसभा एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित कर राजद के नेता बेबी देवी को विजयी बनाने की अपील जनता से कर रहे हैं.
पार्टी के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव के संयोजन में राजद की टीम उन इलाकों में ज्यादा ध्यान केंद्रित की हुई है. जहां उनके आधार वोट है. इसके साथ साथ अल्पसंख्यक वोटरों के इलाके में यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि अगर वोट बंटा तो भाजपा आजसू लाभ उठा जाएगी. इस चुनाव के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि जगरनाथ महतो के निधन की वजह से क्षेत्र के लोगों के सहानुभूति वोट के साथ साथ जगरनाथ महतो के किये कार्य, 1932 खतियान के लिए उनके संघर्ष को भी जनता के बीच ले जाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: एनडीए ने झोंकी ताकत, लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित कई नेताओं का लगेगा जमावड़ा
कांग्रेस ने भी झोंकी ताकतः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता मंत्री आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, मंत्री बन्ना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा भी डुमरी उपचुनाव में लगा है. गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में कई चुनावी सभा लगातार कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एक ओर जहां चंद्रपुरा, नावाडीह में चुनावी सभा संबोधित कर रहे हैं.
वहीं पार्टी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक भी बेबी देवी के लिए जनता का समर्थन मांग रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, शहजादा अनवर अलग अलग क्षेत्र में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी डुमरी में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी से मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार की. इस दौरान कई जगहों पर जन संपर्क कर वोट मांगा.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जगरनाथ बाबू को चिकित्सकों ने आराम करने को कहा था. लेकिन उन्होंने अपने स्वास्थ्य की चिंता न कर जीवन के अंतिम समय तक डुमरी और राज्य की जनता की सेवा की. इसी सेवा कार्य के दौरान वे संक्रमित हो गए और फिर उनकी शहादत हो गयी. ओवैसी पर पलटवार करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की B टीम है. जब भाजपा आजसू हारने लगती है तो ओवैसी को उतारकर वोट काटना चाहती है. लेकिन डुमरी की जनता उनके मंसूबे को समझ गयी है और इसमें उन्हें कामयाब नहीं होने देगी.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: झामुमो के लिए प्रचार करेगा जेडीयू, सांसद खीरू महतो सहित जदयू कार्यकर्ता बेबी देवी के लिए मांगेंगे वोट