ETV Bharat / state

वार-पलटवार: हेमंत सरकार पर बरसे दीपक प्रकाश, झामुमो ने कहा- उनके बयान को सीरियस न लें - झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

राज्य में किसानों पर राजनीति जारी है जहां बीजेपी के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड वासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आय बढ़ी है. वहीं झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दीपक प्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा कि दीपक की बातों को सीरियस न लें.

दोनों पार्टियों में वार- पलटवार
दोनों पार्टियों में वार- पलटवार
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 10:43 PM IST

रांची: झारखंड राज्य में किसानों का मुद्दा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार के धान समेत दूसरे खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि का स्वागत और अभिनंदन किया. प्रदेश भाजपा और झारखंड के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़े- कोरोना पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के नाम पर छिड़ी जुबानी जंग, श्रेय लेने की मची होड़

मोदी सरकार में किसानों की आय बढ़ी

दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एमएसपी के संबंध में किसानों को लगातार भ्रमित करती रही है जिस पर केंद्र सरकार ने सारी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है. मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

देखें पूरी खबर

हेमंत सरकार है किसान विरोधी

सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार केवल किसानों को धोखा दे रही है. राज्य सरकार एमएसपी पर धान की खरीद सुनिश्चित नहीं करा सकी है. राज्य के किसान सस्ते दामों पर अनाज बेचने को मजबूर है. आज किसान अपने बेचे गए फसल के भुगतान के लिये दर दर भटक रहे हैं.

दीपक की बातों को सीरियस न लें: झामुमो

वहीं झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पर दीपक प्रकाश की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि दीपक प्रकाश के बयानों को सीरियस लेना ही नहीं चाहिए. वह कब क्या बोलते हैं उन्हें खुद नहीं पता रहता है.

उन्होने कहा कि भाजपा के राज्य सभा सांसद अनर्गल बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि केंद्र में भी वित्त मंत्री हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान पिछले बार एक आर्थिक पैकेज दिया था और उसे समेटने में ही उन्हें काफी समय लग गया और जब यह पैकेज तैयार हुआ तो 27 लाख करोड़ रुपए का बन गया.

माफी मांगे दीपक प्रकाश: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी मर्यादा और राजनैतिक हैसियत में रहें. उनका आधारहीन और तथ्यहीन टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय है. जिस लहजे में रघुवर दास की तर्ज पर दीपक प्रकाश ने अमर्यादित आचरण पेश किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

आलोक दुबे की प्रतिक्रिया

रांची: झारखंड राज्य में किसानों का मुद्दा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार के धान समेत दूसरे खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि का स्वागत और अभिनंदन किया. प्रदेश भाजपा और झारखंड के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़े- कोरोना पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के नाम पर छिड़ी जुबानी जंग, श्रेय लेने की मची होड़

मोदी सरकार में किसानों की आय बढ़ी

दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एमएसपी के संबंध में किसानों को लगातार भ्रमित करती रही है जिस पर केंद्र सरकार ने सारी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है. मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

देखें पूरी खबर

हेमंत सरकार है किसान विरोधी

सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार केवल किसानों को धोखा दे रही है. राज्य सरकार एमएसपी पर धान की खरीद सुनिश्चित नहीं करा सकी है. राज्य के किसान सस्ते दामों पर अनाज बेचने को मजबूर है. आज किसान अपने बेचे गए फसल के भुगतान के लिये दर दर भटक रहे हैं.

दीपक की बातों को सीरियस न लें: झामुमो

वहीं झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पर दीपक प्रकाश की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि दीपक प्रकाश के बयानों को सीरियस लेना ही नहीं चाहिए. वह कब क्या बोलते हैं उन्हें खुद नहीं पता रहता है.

उन्होने कहा कि भाजपा के राज्य सभा सांसद अनर्गल बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि केंद्र में भी वित्त मंत्री हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान पिछले बार एक आर्थिक पैकेज दिया था और उसे समेटने में ही उन्हें काफी समय लग गया और जब यह पैकेज तैयार हुआ तो 27 लाख करोड़ रुपए का बन गया.

माफी मांगे दीपक प्रकाश: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपनी मर्यादा और राजनैतिक हैसियत में रहें. उनका आधारहीन और तथ्यहीन टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय है. जिस लहजे में रघुवर दास की तर्ज पर दीपक प्रकाश ने अमर्यादित आचरण पेश किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

आलोक दुबे की प्रतिक्रिया
Last Updated : Jun 10, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.