रांचीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू वर्तमान जेपीसीसी अध्यक्ष डॉ अजय के खिलाफ खुल कर सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि जो अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की समीक्षा नहीं कर सकता. उसे पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
डॉ अजय के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रदीप बालमुचू ने कहा कि आलाकमान इस पर निर्णय लेगा. हालांकि आलाकमान से उन्होंने आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव में हार की विस्तृत रूप से समीक्षा की जाए. कांग्रेस पार्टी को ऐसे हार की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कोई चूक न हो. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष को हार की समीक्षा करनी चाहिए थी. उन्होंने आरोप लगाया कि वो अपने कर्तव्यों से भाग रहे है. डॉ अजय में समीक्षा करने की हिम्मत तक नहीं है. जिसकी वजह से पद की गरिमा तार-तार हो रही है. ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें- रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच
बता दें कि जेपीसीसी में लगातार वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग कांग्रेस के ही एक गुट कर रही है. पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने डॉ अजय के खिलाफ बयानबाजी की थी, तो अब पूर्व सांसद ने भी डॉ अजय को पद से हटाने की खुलकर मांग की है.