रांची: रांची यूनिवर्सिटी(ranchi university) में दो वर्ष पहले नर्सिंग कोर्स(nursing course) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की एक वर्ष की भी परीक्षा आयोजित नहीं हुई है. जबकि दो वर्ष की परीक्षा अब तक हो जानी चाहिए थी. इस बैच के स्टूडेंट्स का सेशन 2018-22 है.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?
शनिवार को वीसी प्रो. कामिनी कुमार से नर्सिंग के छात्र मिले और समस्याओं से अवगत कराया. छात्रों ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड ड्यूटी भी करनी पड़ रही है. समय पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई है. ये पठन पाठन के लिए बड़ी समस्या है. अब एक साथ तीन साल की परीक्षा देना संभव नहीं है. इसलिए अन्य कोर्स की तरह यूजीसी नियमानुसार प्रमोट करने की मांग नर्सिंग विद्यार्थियों ने वीसी से किया है.
थर्ड ईयर परीक्षा पर निर्णय जल्द
वीसी ने कहा कि प्रथम और द्वितीय वर्ष की फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल और मिड सेमेस्टर के अंक के आधार पर प्रमोट किए जाएंगे. वीसी ने कहा कि फर्स्ट और सेकेंड ईयर में बिना परीक्षा के छात्र प्रमोट होंगे. वहीं, थर्ड इयर की परीक्षा के संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा. वहीं फोर्थ ईयर यानि फाइनल ईयर की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी विद्यार्थियों को बाद में दे दी जाएगी.