ETV Bharat / state

झारखंड में आज से 18+ वालों को कोरोना का टीका, जानिए आपके जिले में कितनी वैक्सीन है उपलब्ध - झारखंड के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता

झारखंड में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. जिला मुख्यालय तक वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है.

all information about covid vaccination in jharkhand
झारखंड में 18 से अधिक वालों को कोरोना का टीका
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:36 PM IST

Updated : May 14, 2021, 4:18 AM IST

रांची: झारखंड में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. 18 से 44 वर्ष के 30 हजार युवाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी जिलों में वैक्सीन की डोज भेज दी गई है. कुल 2200 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. सेंटर पर स्थिति काबू में रहे इसको लेकर भी सरकार की तरफ से तैयारी की गई है.

किस जिले में भेजी गई कितनी वैक्सीन-

जिलाकोवैक्सीनकोविशील्डकुल
बोकारो263042306860
चतरा6600813014730
देवघर45701276017330
धनबाद20410286023270
दुमका246201529039910
ईस्ट सिंहभूम532043209640
गढ़वा8240896017200
गिरिडीह23190915032340
गोड्डा9280758016860
गुमला12070313015200
हजारीबाग19480723026710
जामताड़ा6280653012810
खूंटी15820449020310
कोडरमा 5370598011350
लातेहार3850740011250
लोहरदगा 11430733018760
पाकुड़10670623016900
पलामू 32510722039730
रामगढ़68048905570
रांची 9110703016140
साहिबगंज8370762015990
सरायकेला70012601960
वेस्ट सिंहभूम9960369013650

वैक्सीनेशन के लिए कैंपेन चला रही सरकार

झारखंड में अभी कोवैक्सीन के 1,34,400 और कोविशील्ड के 1 लाख डोज उपलब्ध हैं. शहरी क्षेत्रों में जहां लोग वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक नहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को अपील की है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन लें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लेने के लिए सरकार कैंपेन चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना का टीका लें. विज्ञापन के माध्यम से लोगों को टीके का महत्व बताया जा रहा है. सखी मंडल की दीदीयां भी प्रचार अभियान में जुटी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही झारखंड में सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है.

रांची: झारखंड में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. 18 से 44 वर्ष के 30 हजार युवाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी जिलों में वैक्सीन की डोज भेज दी गई है. कुल 2200 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. सेंटर पर स्थिति काबू में रहे इसको लेकर भी सरकार की तरफ से तैयारी की गई है.

किस जिले में भेजी गई कितनी वैक्सीन-

जिलाकोवैक्सीनकोविशील्डकुल
बोकारो263042306860
चतरा6600813014730
देवघर45701276017330
धनबाद20410286023270
दुमका246201529039910
ईस्ट सिंहभूम532043209640
गढ़वा8240896017200
गिरिडीह23190915032340
गोड्डा9280758016860
गुमला12070313015200
हजारीबाग19480723026710
जामताड़ा6280653012810
खूंटी15820449020310
कोडरमा 5370598011350
लातेहार3850740011250
लोहरदगा 11430733018760
पाकुड़10670623016900
पलामू 32510722039730
रामगढ़68048905570
रांची 9110703016140
साहिबगंज8370762015990
सरायकेला70012601960
वेस्ट सिंहभूम9960369013650

वैक्सीनेशन के लिए कैंपेन चला रही सरकार

झारखंड में अभी कोवैक्सीन के 1,34,400 और कोविशील्ड के 1 लाख डोज उपलब्ध हैं. शहरी क्षेत्रों में जहां लोग वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक नहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को अपील की है कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन लें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लेने के लिए सरकार कैंपेन चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना का टीका लें. विज्ञापन के माध्यम से लोगों को टीके का महत्व बताया जा रहा है. सखी मंडल की दीदीयां भी प्रचार अभियान में जुटी हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही झारखंड में सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है.

Last Updated : May 14, 2021, 4:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.