रांची: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद झारखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. नक्सल अभियान में लगे जवानों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. झारखंड से सटे ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, शाह ने बीच में रद्द किया असम दौरा
बीजापुर में 24 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तररेम में शनिवार को नक्सली हमले में 20 से अधिक जवान शहीद हो गए. नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सुरक्षा बलों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय के ओर से नक्सल अभियान में लगे जवानों को सतर्कता बरतते हुए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों ने किस तरह से ट्रैप किया. झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पुलिस के संपर्क में है.
अभियान में सतर्कता बरतने के निर्देश
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ कई स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में जवानों को किस तरह से ट्रैप किया गया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, पुलिस मुख्यालय के तरफ से अभियान में लगे जवानों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें: देवघर में साइबर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, दिसंबर 2020 से अब तक 326 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ -झारखंड सीमा पर अलर्ट
झारखंड में भी छत्तीसगढ़ के नक्सलियों का अच्छा खासा प्रभाव है. छत्तीसगढ़ से आकर कई बड़े नक्सली झारखंड में पनाह लिए हुए हैं. ऐसे में झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर भी सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं. पुलिस मुख्यालय के ओर से सुरक्षा बलों को यह निर्देश दिया गया है कि नक्सली पोस्टर, बैनर या काला झंडा फहराकर पुलिस बलों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं. सुरक्षा बलों को आईडी प्लांट कर या एंटी हैंडलिंग आईडी के जरिए टारगेट किया जा सकता है. ऐसे में सुरक्षा बलों की टीम जल्दबाजी न कर मौके पर वारदात की पूरी जानकारी लेने के बाद ही अभियान पर निकलें.