रांची: करीब एक महीने पहले एनकाउंटर में मारे गए पीएलएफआई के एरिया कमांडर पुनई उरांव का एके-47 पुलिस ने बरामद किया है. रांची में नगड़ी इलाके से संदीप नाम के शख्स के पास से एके-47 मिला है. पुलिस संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एनकाउंटर के वक्त पुनई के पास से कार्बाइन बरामद किया गया था. पुलिस के पास यह पक्की जानकारी थी कि उसके पास एक एके-47 भी है. इसके बाद एसएसपी ने एक टीम गठिक कर एक-47 की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि पुनई अपना एके-47 रांची के एयरपोर्ट इलाके में रहने वाले संदीप उरांव के पास रखता था. पुलिस ने संदीप की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें: रांची में इस गांव की महिलाएं 'साबुन' से धो रही बेरोजगारी का कलंक, आत्मनिर्भर बन मल्टीनेशनल कंपनियों को दे रही टक्कर
कार में रखता था एके-47
रांची के रुरल एसपी नौशाद आलम को यह जानकारी मिली कि संदीप नगड़ी इलाके में देखा गया है. पुलिस ने टीम बनाकर संदीप को धर दबोचा. संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने एके-47 और गोलियां बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में संदीप ने बताया कि पुनई अपना एके-47 उसके पास रखता था. जरूरत पड़ने पर हथियार ले जाता था. एक नीले रंग की कार में एके-47 रखा रहता था. जब पुनई को हथियार की जरूरत होती थी संदीप उसे कार से पहुंचता था. फिलहाल पुलिस संदीप से पूछताछ कर रही है.