रांचीः मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक आयोजित की गयी है. विभिन्न राज्यों से भाजपा की सहयोगी पार्टियां इसमें हिस्सा ले रही हैं. इसी को लेकर झारखंड से भी भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू प्रमुख सुदेश महतो दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली जाने से पूर्व उन्होंने कहा कि इस बैठक में पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने 18 को बेंगुलरु जाएंगे हेमंत सोरेन, एनडीए की मीटिंग में शामिल होंगे सुदेश
रांची एयरपोर्ट पर सुदेश महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय मुद्दे के साथ साथ झारखंड के मुद्दे पर भी बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए पहले से ही स्थापित संगठन है और इन्हें जीत हासिल करने में लोगों के बीच समस्या नहीं होगी. सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए गठबंधन के बारे में देश की जनता को पता है. इस सच्चाई के रास्ते पर चलकर जनता की भलाई करने का उद्देश्य एनडीए में ही है.
लेकिन विपक्षी जिस तरह से विचलित होकर बेंगलुरु में विपक्षी दल बैठक का आयोजन कर रहे हैं. उससे साफ पता चलता है कि यूपीए के नेता किस उद्देश्य के साथ बेंगलुरु पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि सत्ता पाने के लोभ से विपक्ष के नेता राजनीति करते हैं. लेकिन एनडीए के नेता जनता की भलाई के लिए राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बैठक में चर्चा का मुख्य विषय ये रहेगा कि किस प्रकार से आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़े.
वहीं झारखंड में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर सुदेश महतो कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि समय आने पर सीट को लेकर भी निर्णय ले लिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में होने वाले एनडीए की बैठक में लगभग 38 राजनीतिक दल शामिल होंगे. जिसमें झारखंड में भाजपा के प्रमुख सहयोगी आजसू आमंत्रित हैं. एनडीए की बैठक को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले भी कह चुके हैं कि एनडीए भारत को मजबूत करने के लिए देश में राजनीति करती है लेकिन यूपीए और विपक्षी दल मुद्दाहीन और नीतिहीन है. मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक पर पूरे देश की नजर है. क्योंकि एनडीए की बैठक के ठीक विपरीत यूपीए के सभी नेता व राजनीतिक दल भी बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं.