ETV Bharat / state

आजसू कार्यसमिति की बैठक, 1932 खतियान आधारित स्थानीयता का सदन में समर्थन करेगी पार्टी - रांची न्यूज

सियासी गहमागहमी के बीच आजसू ने सोमवार को राज्य के सभी 24 जिलों में कार्यसमिति की बैठक की (AJSU Working Committee meeting). हर जिले में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जहां स्थानीय समस्या पर चर्चा हुई वहीं झारखंड एवं झारखंडियों की बेहतरी और उत्थान के लिए राज्य सरकार से स्थानीयता को आधार बनाते हुए अविलंब नियोजन नीति लाने की मांग की गई. सदन में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता का आजसू ने समर्थन करने का निर्णय लिया है. (AJSU support to government on 1932 Khatian)

AJSU support to government on 1932 Khatian
AJSU support to government on 1932 Khatian
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:42 PM IST

रांची: सोमवार को आजसू के राज्य के सभी 24 जिलों में कार्यसमिति की बैठक हुई (AJSU Working Committee meeting). हर जिले में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जहां स्थानीय समस्या पर चर्चा हुई वहीं झारखंड एवं झारखंडियों की बेहतरी और उत्थान के लिए राज्य सरकार से स्थानीयता को आधार बनाते हुए अविलंब नियोजन नीति लाने की मांग की गई. पार्टी ने 11 नवंबर को बुलाई गई विशेष सत्र को राजनीतिक मजबुरी बताते हुए कहा है कि सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक पारित करने जा रही है, जिसका आजसू पार्टी समर्थन करेगी साथ ही साथ स्थानीयता का निर्धारण भी नियोजन का आधार बने, इसे लेकर आजसू का संघर्ष जारी रहेगा. (AJSU support to government on 1932 Khatian)

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सरकार और विपक्ष के लिए होगा खास

पार्टी ने एक अन्य विधेयक ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर स्टैड साफ करते हुए कहा है कि जातीय जनगणना कराने से सरकार बच रही है जबकि हम इस विषय पर लगातार जोर दे रहे हैं. पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और वाजिब भागीदारी मिले, इसके लिए राज्य में जातीय जनगणना की निहायत जरूरत है. राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की पहल करे. जातीय जनगणना से हर व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का सही आंकलन संभव है तथा समेकित विकास की रूपरेखा तैयार करने, नीतियां बनाने का प्रमुख आधार भी है. जातीय आंकड़ें आरक्षण की सीमाएं तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं.

बैठक में सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के विरोध में 17 नवंबर को होने वाले राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर चर्चा की गई. जिला कार्य समिति की बैठक में आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें 18 नवंबर को आजसू पार्टी केंद्रीय कमिटी की बैठक, 20 नवंबर को बेरमो में होने वाला अखिल झारखंड श्रमिक संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन, 27 नवंबर को रांची में होने वाला अखिल झारखण्ड बुद्धिजीवी मंच का राज्यस्तरीय सम्मेलन तथा कोनार डैम क्षेत्र, मांडू में 04 दिसंबर को होने वाला अखिल झारखण्ड महिला संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन मुख्य रुप से शामिल है.

जिला कार्य समिति की बैठक में ये रहे उपस्थित: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी-बोकारो में, विधायक डॉ. लंबोदर महतो - गिरिडीह में, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक-धनबाद में, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस-सराईकेला खरसावां में, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी -गुमला एवं लोहरदगा में, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत-रामगढ एवं चतरा में, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता-पलामू में, एमटी राजा -साहेबगंज में, रविशंकर मौर्या -पूर्वी सिंहभूम में, केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी-कोडरमा में, दीपक मंडल -पाकुड़, गोपीनाथ सिंह-सिमडेगा में, रामदुलर्भ सिंह मुंडा-खूंटी में, केंद्रीय उपाध्यक्ष सपन सिंह देव-पश्चिमी सिंहभूम में, तरुण गुप्ता-दुमका एवं जामताड़ा में, केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा-हजारीबाग में, केंद्रीय सचिव अजय सिंह-गोड्डा में, केंद्रीय सचिव सतीश कुमार-गढ़वा में, केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव-लातेहार में, शालिनी गुप्ता -देवघर, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता रांची में मुख्य रुप से उपस्थित रहे. साथ ही साथ बैठक में जिला कमिटी के सभी सदस्य, केंद्रीय समिति के सदस्य, सभी अनुषंगी इकाई के जिलाध्यक्ष एवं सचिव, सभी प्रखंड/नगर के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख मौजूद रहे.

रांची: सोमवार को आजसू के राज्य के सभी 24 जिलों में कार्यसमिति की बैठक हुई (AJSU Working Committee meeting). हर जिले में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जहां स्थानीय समस्या पर चर्चा हुई वहीं झारखंड एवं झारखंडियों की बेहतरी और उत्थान के लिए राज्य सरकार से स्थानीयता को आधार बनाते हुए अविलंब नियोजन नीति लाने की मांग की गई. पार्टी ने 11 नवंबर को बुलाई गई विशेष सत्र को राजनीतिक मजबुरी बताते हुए कहा है कि सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक पारित करने जा रही है, जिसका आजसू पार्टी समर्थन करेगी साथ ही साथ स्थानीयता का निर्धारण भी नियोजन का आधार बने, इसे लेकर आजसू का संघर्ष जारी रहेगा. (AJSU support to government on 1932 Khatian)

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: सरकार और विपक्ष के लिए होगा खास

पार्टी ने एक अन्य विधेयक ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर स्टैड साफ करते हुए कहा है कि जातीय जनगणना कराने से सरकार बच रही है जबकि हम इस विषय पर लगातार जोर दे रहे हैं. पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और वाजिब भागीदारी मिले, इसके लिए राज्य में जातीय जनगणना की निहायत जरूरत है. राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की पहल करे. जातीय जनगणना से हर व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का सही आंकलन संभव है तथा समेकित विकास की रूपरेखा तैयार करने, नीतियां बनाने का प्रमुख आधार भी है. जातीय आंकड़ें आरक्षण की सीमाएं तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं.

बैठक में सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के विरोध में 17 नवंबर को होने वाले राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर चर्चा की गई. जिला कार्य समिति की बैठक में आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें 18 नवंबर को आजसू पार्टी केंद्रीय कमिटी की बैठक, 20 नवंबर को बेरमो में होने वाला अखिल झारखंड श्रमिक संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन, 27 नवंबर को रांची में होने वाला अखिल झारखण्ड बुद्धिजीवी मंच का राज्यस्तरीय सम्मेलन तथा कोनार डैम क्षेत्र, मांडू में 04 दिसंबर को होने वाला अखिल झारखण्ड महिला संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन मुख्य रुप से शामिल है.

जिला कार्य समिति की बैठक में ये रहे उपस्थित: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी-बोकारो में, विधायक डॉ. लंबोदर महतो - गिरिडीह में, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक-धनबाद में, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस-सराईकेला खरसावां में, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी -गुमला एवं लोहरदगा में, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत-रामगढ एवं चतरा में, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता-पलामू में, एमटी राजा -साहेबगंज में, रविशंकर मौर्या -पूर्वी सिंहभूम में, केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी-कोडरमा में, दीपक मंडल -पाकुड़, गोपीनाथ सिंह-सिमडेगा में, रामदुलर्भ सिंह मुंडा-खूंटी में, केंद्रीय उपाध्यक्ष सपन सिंह देव-पश्चिमी सिंहभूम में, तरुण गुप्ता-दुमका एवं जामताड़ा में, केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा-हजारीबाग में, केंद्रीय सचिव अजय सिंह-गोड्डा में, केंद्रीय सचिव सतीश कुमार-गढ़वा में, केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव-लातेहार में, शालिनी गुप्ता -देवघर, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता रांची में मुख्य रुप से उपस्थित रहे. साथ ही साथ बैठक में जिला कमिटी के सभी सदस्य, केंद्रीय समिति के सदस्य, सभी अनुषंगी इकाई के जिलाध्यक्ष एवं सचिव, सभी प्रखंड/नगर के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.