रांचीः नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध (OBC reservation in municipal elections) में आजसू पार्टी कल गुरुवार को राज्यव्यापी आंदोलन (Statewide Agitation Of AJSU) करेगी. 17 नवंबर को होने वाले आंदोलन को लेकर आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि निकाय चुनावों में ओबीसी के हितों को लेकर सरकार से अविलंब हक और अधिकार सुनिश्चित कराने की मांग लेकर सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-Video: विधानसभा के बाहर विधायक लंबोदर महतो का धरना
राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापनः डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि इस वर्ष मई में बिना ओबीसी आरक्षण के झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. ऐसा झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ. आजसू पार्टी का मानना है कि इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार है. इन चुनावों में ओबीसी को उनका हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार कभी गंभीर और संवेदनशील नहीं रही. इस अभियान के तहत कल सभी जिला मुख्यालयों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा (Statewide Agitation Of AJSU). इसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इसी क्रम में कल आजसू पार्टी की रांची जिला इकाई के सभी नेता, केंद्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन जाएंगे.
पंचायत और नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को मौका नहीं देने का आरोपः लगातार आवाज उठाने के बावजूद ओबीसी के साथ भेदभाव करते हुए जिलों में निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. यानी पंचायत और नगर निकाय में प्रतिनिधित्व करने का जो भी मौका था, उसे छीना जा रहा है. इस हकमारी के खिलाफ पिछड़ों में सरकार के खिलाफ रोष है. पिछड़ा वर्ग के इस रोष से और प्रतिनिधित्व तथा भागीदारी के सवाल पर आजसू पार्टी लगातार आवाज उठाती रही है.