रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रांची जिला के मांडर विधानसभा में अब तक 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. वहीं, 2 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है. मांडर से आजसू प्रत्याशी हेमलता उरांव ने नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद जीत का दावा किया है.
मांडर से आजसू प्रत्याशी हेमलता उरांव ने कहा कि मांडर का आज तक विकास नहीं हो पाया है. इस वजह से जनता बदलाव के मूड में है. बदलाव के इस दौर में जनता आजसू पार्टी का साथ देगी. विपक्षी प्रत्याशियों में कोई दमखम नहीं है. 18 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण भारी संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे.
CPI(M) के हटिया प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने दाखिल किया नामांकन
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरी तरह से तेज हो गई है. दूसरे चरण का नॉमिनेशन आखिरी पड़ाव में है, जिसके साथ तीसरे चरण का नॉमिनेशन भी शुरू हो गया है. रांची जिले के 5 विधानसभा सीट के लिए नामांकन शनिवार से शुरू हो गया है. जिसको लेकर पार्टी सिंबल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदकर नामांकन शुरू कर दिया है.
तीसरे चरण में हटिया, कांके, रांची, सिल्ली और खिजरी विधानसभा के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन सीपीआई(एम) के टिकट से हटिया प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने नामांकन दाखिल कर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा में कई ऐसे जलन सील मुद्दे हैं. जिन पर काम करना जरूरी है, इस बार जनता परिवर्तन की मांग कर रही है. इस बार हटिया विधानसभा से सीपीआई(एम) की जीत तय है.