रांची: झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दल आजसू पार्टी ने देश के स्वाधीनता आंदोलन को फिर से लिखे जाने की मांग की है. पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि स्वाधीनता आंदोलन की शुरुआत 1855 के संताल क्रांति से होनी चाहिए. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि भारतीय इतिहास में सिपाही विद्रोह को ही स्वाधीनता आंदोलन की शुरुआत माना जाता है, जबकि वास्तविकता यह है कि 1855 में सिदो-कान्हू समेत हजारों लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई और शहीद हुए. उन्होंने कहा कि 1855 से भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का इतिहास लिखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आंदोलन जल जंगल जमीन के लिए लड़ने के लिए समर्पित रहा साथ ही लोगों ने अपना पूरा जीवन अपनी मिट्टी के लिए समर्पित कर दिया.
इसे भी पढे़ं:- रांची: हूल दिवस पर कांग्रेसी मंत्रियों ने सिद्धू कान्हू को दी श्रद्धांजलि, भाजपा पर लगाया राजनीति करने का आरोप
कितना साकार हुआ सपना इसकी हो समीक्षा
आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इसकी भी समीक्षा की जानी चाहिए कि जिन उद्देश्य के साथ झारखंड राज्य का गठन हुआ, वह कितने पूरे हुए. उन्होंने कहा कि मौजूदा कोरोना संक्रमण के दौर में जो तस्वीर उभर कर आयी उसमें यह साफ दिखा कि यहां के लोग बड़ी संख्या में पलायन करते हैं, इसलिए सरकार को इसे लेकर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.
1855 में दी गई थी हूल क्रांति के नायकों को फांसी
दरअसल, 30 जून 1855 को झारखंड के मौजूदा संताल परगना के साहिबगंज जिले के भोगनाडीह इलाके में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन क्रांतिकारियों को फांसी से लटका दिया था. उन शहीदों की याद में भोगनाडीह में हर साल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. हालांकि इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोई सरकारी आयोजन नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जबकि गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने भी राजभवन में संताल क्रांति के नायकों को श्रद्धा सुमन अर्पित की है.