रांची: आजसू के स्थापना दिवस के मौके पर आजसू कार्यालय में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस संकल्प सभा में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावा पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो और पार्टी के प्रवस्ता के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे. संकल्प सभा में मौजूद पार्टी के उपाध्यक्ष सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की झारखंड के वीर शहीद सपूतों और आंदोलनकारियों का आवाज लगातार उठाया जाता रहा है, आज भी हमारे आंदोलनकारियों के अधिकार लंबित हैं, आयोग भी बना लेकिन उनको सम्मान नहीं मिल पाया, आने वाले समय में निश्चित तौर पर पार्टी राज्य का नेतृत्व करेगा.
पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की 20 साल के झारखंड में 34 साल के आजसू का एक संकल्प अलग राज्य का तो सपना पूरा हो गया, लेकिन अब पार्टी को नव निर्माण विशेष राज्य का दर्जा, स्थानीय लोगों को रोजगार, खेल और कला संस्कृति को बढ़ावा देने के संकल्प को पूरा करना है, इसी मकसद के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है. सुदेश महतो ने कहा की जल जंगल जमीन को बचाने के लिए युवाओं को नौकरी में आरक्षण, गांव में विकास, तालाब और नदियों को बचाने की मुहिम लगातार चल रही है और आगे भी आजसू मुहिम चलाते रहेगा. उन्होंने कहा की कोरोना महामारी ने निश्चित तौर पर लोगों के जीने का तौर तरीका बदल दिया है, वित्तीय नुकसान हुआ है, हमारे प्रवासी मजदूर बाहर राज्यों से यहां आए हैं, उन्हें रोजगार से जोड़ना राज्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है. सुदेश महतो ने कहा की निजी कंपनियों को सरकारी संस्थाओं पर भरोसा जताने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं:- बोकारो के युवक के इलाज में रिम्स में बरती जा रही लापरवाही, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को जांच के दिए आदेश
पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की इस वैश्विक महामारी में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को अनाज तो मिल गया, लेकिन दूसरी तरफ गरीबों के जेब से टेक्स के जरिए पैसे वसूले जा रहे हैं, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो गई है, इस पर विचार करने की जरूरत है, कुटीर उद्योग योजना में बल देने की जरूरत है, चुनावी माहौल के समय में साल के पत्ते लोग खूब खाना खाते हैं, कोई भी सरकारी कार्यक्रमों में इसको बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है, सरकारी स्कूलों में और सरकारी कार्यक्रमों में इसे निश्चित रूप से कार्य करने की जरूरत है. उन्होने कहा की महुआ के उत्पादन में बढ़ावा देने की जरूरत है, महामारी के समय दो बहुत जरूरी चीजों का खूब जोर से विक्रय हुआ है पहला मांस और दूसरा सेनेटाइजर, बड़े उद्योगपतियों ने भी अपना बिजनेस को बदलकर सेनेटाइजर का बिजनेस शुरू कर दिया है.
सुदेश महतो ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को विकसित करने की जरूरत है, आज कई स्कूलों में बिना सिलेबस पूरा किए ही बच्चे को ऊंचे क्लासों में प्रमोट कर दिया जाता है, दसवीं महामारी के कारण यह व्यवस्था आज पूरी तरह से चरमरा गई है, कई प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है, लेकिन बच्चे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा की स्वास्थ व्यवस्था के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार कई प्रकार की गोल्डन कार्ड और स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाती है, लेकिन गरीब जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ सरकार की लचर व्यवस्था के कारण नहीं मिल पाता है, संक्रमण को रोकने के लिए अब तक कोई भी टीका नहीं बन पाया है, अस्पतालों ने इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाकर घर भेज दिया जा रहा है, इस स्वास्थ्य व्यवस्था को भी बदलने की जरूरत है. आपको बता दें संयुक्त बिहार से अलग राज्य की मांग को लेकर 22 जून 2086 के दिन ही एक नई पार्टी आजसू पार्टी का गठन किया गया था. अजीत के संस्थापक स्वर्गीय निर्मल महतो थे. वर्तमान समय में पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो हैं.