रांची: रेलवे झारखंड सरकार की सहयोग से प्रदेश के किसानों की सब्जी को बड़ा बाजार तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. इसी को देखते हुए गुरुवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से रांची रेल डिविजन के एडीआरएम एमएम पंडित, सीपीआरओ नीरज कुमार और सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने मुलाकात की.
इस दौरान कृषि उत्पादों को रेलवे पार्सल से भेजने का प्रस्ताव दिया है. एडीआरएम ऑपरेशन एमएम पंडित ने मंत्री से कहा कि झारखंड की सब्जियां दूसरे प्रदेश के अलावा अब विदेश भी जा रही है. रेलवे पार्सल से किसानों की सब्जियों को कम समय और कम खर्च में बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगा. रांची से पार्सल कोलकाता भेजा जा रहा है. इसमें रेलवे सस्ता सेवा मुहैया करा रहा है. अगर सरकार की मदद मिले तो यहां के किसानों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों में कम समय में पहुंचाया जा सकता है. इससे किसानों की अच्छी आमदनी होगी. साथ ही झारखंड के किसानों को नेशनल मार्केट मिलेगा. इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि रेलवे के प्रस्ताव को पॉजिटिव लेते हुए कृषि विभाग के एग्रीकल्चर निदेशक और हार्टिकल्चर निदेशक को निर्देश दिया गया है कि रेलवे के समन्वय बना कर सहमति बनाई जाय और इसे मूर्त रूप दिया जाए. जिससे किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा और अच्छी आमदनी होगी.
कृषि मंत्री को दी गई जानकारीरेलवे की ओर से कृषि मंत्री को जानकारी दी गई कि रेलवे ने किसानों के लिए विशेष रेल की शुरूआत कर दी है. कुछ जगहों पर किसान ट्रेन चलाने की हरी झंडी भी मिल गई है. आने वाले समय में झारखंड में बेहतर विकल्प है. किसानों के लिए बाजार उपलब्ध कराने में रेलवे बड़ी भूमिका निभा सकती है. इसे झारखंड सरकार की सहयोग की जरूरत है. इस पर मंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार बेहतर विकल्प देगी.
इसे भी पढ़ें- रांची: मेयर आशा लकड़ा ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, कहा- निगम के कामों को लेकर हुई बात
किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन
दरअसल, गुरुवार को किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेल के बरौनी से टाटानगर के बीच प्रारंभ किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन से बोकारो स्टील सिटी हटिया और टाटानगर के लिए दूध की सप्लाई की जाएगी. इसे सोशल ट्रेन में मिल्क के चार टैंकर होंगे. जिनमें से एक-एक टैंकर बोकारो स्टील सिटी और हटिया के लिए होगा. जबकि दो टैंकर दूध टाटानगर के लिए जाएगा, दूध के परिवहन के लिए किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन बरौनी से टाटानगर के बीच एक दिन छोड़कर किया जाएगा.