रांची: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को पंडरा बाजार समिति का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को पंडरा बाजार समिति को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक बंधु तिर्की और अधिकारी मौजूद थे.
औचक निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने पाया कि वहां पर काम कर रहे मजदूरों को पानी की समस्या हो रही है. इसके अलावा रोड की भी हालत काफी गंभीर है, जिसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-टिकट की आस में लालू यादव से मिलने पहुंच रहे नेता, प्रशासन ने लगा रखी है NO ENTRY
निरीक्षण के दौरान मजदूरों ने मंत्री को पंडरा बाजार समिति की समस्याओं से अवगत कराया. मजदूरों ने कहा कि उनके सोने के लिए बाजार समिति में शेड की व्यवस्था सही नहीं नहीं है. शिकायत के बाद मंत्री ने पदाधिकारियों को बाजार समिति को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया.