रांचीः राजधानी में बीते 3 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह हुई हल्की बारिश का असर सब्जी के फसल पर पड़ रहा है. लगातार बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेतों में लगी सब्जियों को लेकर किसान सबसे ज्यादा चिंतित हैं. बदले मौसम के कारण आलू, गोभी, मटर और टमाटर जैसी सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसे लेकर मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को कई सुझाव दिए हैं.
मौसम वैज्ञानिक एके बदूद ने कहा है कि हल्की बारिश के कारण रबी फसल को काफी फायदा होगा. वहीं, खेतों में लगे धान को लेकर किसानों की चिंता थोड़ी बढ़ सकती है. बीते दो-तीन दिनों से मौसम में बदलाव के कारण साग-सब्जियों की फसल पर कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे फसल को काफी नुकसान हो रहा है. हल्की बारिश से 7 सब्जियों की फसल बर्बाद होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज के बरहेट में पीएम मोदी की जनसभा, जानिए पीएम के दौरे को लेकर लोग क्यों हैं नाराज
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आसमान में बादल छाए रहने के कारण कुहासा रहेगा. जिसके कारण आलू की फसल पर पाला पड़ने का डर है, लेकिन रबी फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार खराब मानसून के कारण धान की खेती लेट से हुई है, धान की कटाई अब तक जारी है. ऐसे में किसानों को थोड़ी सावधानियां बरतने की जरूरत है.