रांची: छठी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा के परिणाम के विरुद्ध में सफल अभ्यर्थियों का एक गुट लगातार आंदोलन कर रहा है. गौरतलब है कि जीपीएससी ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जल्द ही इंटरव्यू होना है.
इसी कड़ी में आंदोलनरत तमाम छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से देर शाम मुलाकात की. इन आंदोलनकारी जेपीएससी छात्रों ने छठी जेपीएससी परीक्षा में त्रुटियों के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने इन तमाम छात्रों को महाधिवक्ता के पास भेजा था. मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता की राय जानने के बाद इन छात्रों को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को लेकर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
ये भी देखें- फरियादियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेगी सरकार
इन आंदोलनकारी छात्रों ने जानकारी दी है कि अब छठी जेपीएससी पर सीएम को ही निर्णय लेना है. क्योंकि इस पूरे परीक्षा में ही आरक्षण सहित कई विसंगतियां हैं, इसलिए परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित होनी चाहिए, नहीं तो एक बार फिर इसके खिलाफ उग्रआंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें उचित आश्वासन दिया है.