रांची: बिहार की तर्ज पर झारखंड में पांव जमाने के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने कवायद तेज कर दी है. इसी को लेकर झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पटना गए, जहां पर उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की और झारखंड जेडीयू के नए प्रदेश प्रभारी बने श्रवण कुमार से पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की. अब रांची लौटकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं तक आलाकमान का संदेश पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में जनता कर रही त्राहिमाम, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी हुई धांधलीः जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
पटना में अपने आला कमान से बातचीत करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सोमवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी को मजबूत करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति की रूपरेखा कार्यकर्ताओं के सामने रखी. इसके अलावा पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी बने बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया.
गौरतलब है कि झारखंड में पिछले दिनों जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हुए थे, जिसको लेकर कई तरह की सियासी चर्चा भी हो रही थी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है.